इस साल दिवाली के मौके पर बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थीं. अजय देवगन (Ajay Devgn) की सिंघम अगेन (Singham Again) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) ने थिएटर्स में दस्तक दिया था. पहले दिन से भूल भुलैया 3 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था. ऐसे में लोग अब इसके ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. आखिरकार इसकी ओटीटी (Bhool Bhulaiyaa 3 OTT release) रिलीज डेट सामने आ गई है.
हॉरर-कॉमेडी फ्रैंचाइजी भूल भुलैया 3 की तीसरी किस्त 1 नवंबर, 2024 को दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी. अब ये 27 दिसंबर, 2024 से ओटीटी पर स्ट्रीम होने वाली है. ये नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर के लिए तैयार है. नेटफ्लिक्स इंडिया के इंस्टा पेज पर कार्तिक आर्यन का एक वीडियो शेयर कर इस खबर को बताया गया. इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा 'TUDUM कार्तिक आर्यन के पास आपके लिए एक क्रिसमस सरप्राइज है! जल्द ही आ रहा है.'
ये भी पढ़ें: 2024 की वो 10 इंडियन फिल्में जिन्होंने सबसे ज्यादा नोट छापे
भूल भुलैया 3 में कार्तिक के अलावा विद्या बालन, तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित और राजपाल यादव, विजय राज, संजय मिश्रा जैसे कलाकार नजर आए. फिल्म अनीस बज्मी के डायरेक्शन में बनी है. कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2, 2022 में आई थी और अक्षय कुमार की भूल भुलैया 2007 में रिलीज हुई थी.
ये भी पढ़ें: Allu Arjun से लेकर Kartik Aaryan तक, 2024 में इन 6 एक्टर्स का रहा बोलबाला, फिल्मों ने की ताबड़तोड़ कमाई
Bhool Bhulaiyaa 3 ने की इतनी कमाई
सैकनिल्क की मानें तो इस फिल्म ने दुनियाभर में 389.33 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं भारत में इसने 260.09 करोड़ रुपये कमाए थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
इस ओटीटी पर रिलीज होगी Kartik Aaryan की Bhool Bhulaiyaa 3, जानें कब देख सकेंगे फिल्म