अनीस बज्मी (Anees Bazmes) के निर्देशन में बनी कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan), विद्या बालन (Vidya Balan), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) स्टारर फिल्म भूल भुलैया 3 (Bhool Bhuliayaa 3) , 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जो कि साल 2007 में रिलीज हुई भूल भुलैया की तीसरी किस्त है. वहीं, भूल भुलैया 3 के साथ दिवाली के मौके पर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की मल्टीस्टारर एक्शन थ्रिलर फिल्म सिंघम अगेन (Singham Again) भी रिलीज हुई थी. दोनों ही फिल्मों को रिलीज हुए चार दिन बीत चुके हैं, तो चलिए जानते हैं मंडे को इन मूवीज ने कितना कलेक्शन किया है.
भूल भुलैया 3 ने भारत में अपने ओपनिंग डे पर 35.5 करोड़ का कलेक्शन किया है. इस तरह से यह कार्तिक आर्यन की अभी तक की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है. फिल्म ने अपने सप्ताह में भारत में 106 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है और दुनिया भर में इसने 164 करोड़ की कमाई की है. एंटरटेनमेंट ट्रैकिंग पोर्टल सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने सोमवार को 17.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इस तरह से कार्तिक आर्यन की इस हॉरर कॉमेडी ने चार दिनों में भारत में कुल 125 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. वहीं, दुनिया भर में फिल्म ने 180 करोड़ कमा लिए है.
यह भी पढ़ें- Bhool Bhulaiyaa 3 first review: सिनेमाघरों में धमाल मचाने आ रही है Bhool Bhulaiyaa 3, रिलीज से पहले पढ़ लें रिव्यू
सिंघम अगेन ने कमाए इतने करोड़
वहीं, दूसरी ओर अजय देवगन की फिल्म ने भी सोमवार को 17.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. सिंघम अगेन ने अपने चार दिनों में भारत में कुल 140 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. इस फिल्म में अजय देवगन अहम भूमिका में है. इसके अलावा फिल्म में करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, अर्जुन कपूर, जैकी श्रॉफ, रवि किशन और सलमान खान नजर आए हैं. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने दुनिया भर में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.
यह भी पढ़ें- Singham Again Vs Bhool Bhulaiyaa 3: 100 करोड़ के पार हुई कार्तिक आर्यन और अजय देवगन की फिल्में, जानें कौन निकला आगे
तीसरी किस्त है भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन
दोनों फिल्में बड़े बजट में तैयार की गई है. दोनों ही फिल्मों की यह तीसरी किस्त है. अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन 2011 में आई थी और उसके बाद सिंघम रिटर्न्स 2014 में और अब तीसरा पार्ट 2024 में रिलीज हुआ है. दूसरी ओर अक्षय कुमार की भूल भुलैया 2007 में रिलीज हुई थी और भूल भुलैया 2, 2002 में आई थी और अब भूल भुलैया 3 इस हॉरर कॉमेडी फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office: Singham Again को कड़ी टक्कर दे रही कार्तिक आर्यन की फिल्म, मंडे कमाए इतने करोड़