डीएनए हिंदी: अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म भोली (Bholaa Box office collection) बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. शनिवार यानी तीसरे दिन फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई की. फिल्म ने लगभग 12.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसी के साथ भोला की कुल कमाई लगभग 30.70 करोड़ रुपये हो गई है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अगर फिल्म रविवार को अच्छी कमाई करेगी तो इसका कलेक्शन 40 - 41 करोड़ रुपये के करीब पहुंच सकता है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने रविवार को ट्विटर पर भोला का एक पोस्टर शेयर किया. उन्होंने लिखा, 'भोला ने तीसरे दिन रफ्तार पकड़ी...शुक्रवार को फिसलने के बाद शनिवार को वापसी करना महत्वपूर्ण था...मल्टीप्लेक्स में ऊपर की ओर रुझान देखा गया, जो एक सकारात्मक संकेत है...गुरुवार 11.20 करोड़, शुक्र 7.40 करोड़, शनिवार 12.10 करोड़. कुल: 30.70 करोड़.'
#Bholaa gathers speed on Day 3… It was important to bounce back on Sat, after it slipped on Fri… Multiplexes witness an upward trend, which is a positive sign… Thu 11.20 cr, Fri 7.40 cr, Sat 12.10 cr. Total: ₹ 30.70 cr. #India biz.#Bholaa needs to perform its best on Sun,… pic.twitter.com/LKBGxUbELb
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 2, 2023
वहीं सैकलिन की रिपोर्ट के मुताबिक भोला ने दूसरे दिन 7 करोड़ का कारोबार किया था. ऐसे में 125 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म की तीन दिन की कमाई के आंकड़े निराशाजनक हैं जो मेकर्स को चिंता में डाल सकते हैं
ये भी पढ़ें: Ajay Devgn की Bholaa के साथ हुआ बड़ा 'कांड', फिल्म की कमाई पर पड़ सकता है असर
भोला तमिल हिट कैथी की हिंदी रीमेक है, जिसे लोकेश कनगराज ने लिखा और निर्देशित किया था. वहीं रिलीज से पहले फिल्म के प्रीमियर के बाद काजोल ने अपने पति अजय की फिल्म भोला की जमकर तारीफ की थी. खास स्क्रीनिंग में अजय का परिवार शामिल हुआ. वहीं इसने एडवांस बुकिंग में भी ठीक ठाक कमाई की थी.
ये भी पढ़ें: Ajay Devgn का डबल धमाका, Bholaa की रिलीज के दिन जारी किया अपनी एक और फिल्म Maidaan का टीजर, देखें यहां
भोला में अजय और तबू के अलावा दीपक डोबरियाल (Deepak Dobriyal) विलेन के रोल में हैं. इस समय भोला की टक्कर साउथ की फिल्म Dasara से हो रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Bholaa Box Office Collection: अजय देवगन की फिल्म ने मचाया धमाल, शनिवार को कमाई में आया उछाल