डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) के साथ सात फेरे ले लिए हैं. दोनों की आलीशान वेडिंग सेरेमनी की कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. उदयपुर में रखी गई इस रॉयल शादी में बॉलीवुड के साथ- साथ राजनीति से जुड़ी नामी हस्तियां वीआईपी मेहमान बनकर पहुंची थीं. 'रागनीति' की वेडिंग फोटोज सामने आने के बाद कुछ इनसाइड वीडियोज और फोटोज सामने आई हैं, जिसमें पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) डांस करते और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) फोटो खिंचवाते दिखाई दे रहे हैं.
परि और राघव ने झीलों के शहर उदयपुर में होटल लीला एंड ताज पैलेस में वेडिंग सेरेमनी और रिसेप्शन रखा था. इस दौरान परिवार और दोस्तों के साथ स्पोर्ट्स और राजनीति से जुड़े कई नामी चेहरे दिखाई दिए. इनमें सानिया मिर्जा, हरभजन सिंह, गीता बसरा, सीएम भगवंत मान, सीएम अरविंद केजरीवाल, आदित्य ठाकरे शामिल थे. इस रॉयल इवेंट से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें स्टेज पर एक सिंगर पंजाबी गाना गा रहा है और भगवंत मान इस गाने पर थिरकते दिखाई दे रहे हैं. उन्हें मेहमानों की भीड़ ने घेरा हुआ है और सभी भगवंत को चीयर करते दिखाई दे रहे हैं. यहां देखें वायरल हो रहा ये डांस वीडियो.
CM #BhagwantMann grooving on Punjabi tunes in #RaghavChadha - #ParineetiChopra Sangeet ceremony held last night in Udaipur
— Gurdeep guru (@Gurdeepgurus) September 24, 2023
#ParineetiRaghavWedding #RaghavParineetiWedding pic.twitter.com/h7b9N1kysb
ये भी पढ़ें- एक-दूजे में डूबे नजर आए परिणीति-राघव, सामने आई खूबसूरत फोटो
इसके अलावा एमपी संजीव अरोड़ा ने परि और राघव की शादी के बाद एक इनसाइड तस्वीर शेयर की है. जिसमें अरविंद केजरीवाल कई अन्य वीआईपी मेहमानों के साथ पोज देते दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर में केजरीवाल और भगवंत मान कुर्सी पर बैठे हुए हैं और उनके आस- पास हरभजन सिंह, गीता बसरा और संजय सिंह जैसे कई मेहमान खड़े होकर फोटो खिंचवाते दिखाई दे रहे हैं. संजीव अरोड़ा नए इस तस्वीर के साथ बताया है कि उन्होंने 'रागनीति' की शादी में बहुत इंजॉय किया.
ये भी पढ़ें- Priyanka Chopra ने आखिर क्यों अटेंड नहीं की Parineeti-Raghav की शादी? मां मधु चोपड़ा ने बताई वजह
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Parineeti Raghav की शादी में झूमकर नाचे Bhagwant Mann, फोटो खिंचाते दिखे Arvind Kejriwal