फेमस रैपर बादशाह (Badshah) मुश्किलों में फंस गए हैं. दरअसल, रैपर का रॉन्ग साइड गाड़ी चलाने, तेज म्यूजिक बजाने और लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण जुर्माना लगाया गया है. गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने रैपर का 15 हजार रुपये का चालान काट दिया है. पुलिस ने बताया कि यह घटना 15 दिसंबर को हुई है, जब बादशाह पंजाबी गायक करण औजला के एक म्यूजिक प्रोग्राम में स्पेशल अपीयरेंस के लिए सोहाना रोड पर एरिया मॉल आए थे.
सिंगर जिस महिंद्रा थार में मौजूद थे वह पानीपत के रहने वाले दीपेंद्र मलिक के नाम पर रजिस्टर्ड है. लंबे ट्रैफिक के कारण, एसयूवी, जो कि बादशाह के काफिले का हिस्सा थी, वह सड़क पर गलत ओर चल रही थी, जिससे रास्ते पर चलने पर कई राहगीरों का ध्यान खींचा. जिसके बाद इस घटना का राहगीरों ने वीडियो बनाया और फिर यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
यह भी पढ़ें- रैपर Badshah के नाइट क्लब में हुआ धमाका? जानें क्या था ब्लास्ट का इरादा
बादशाह का कटा 15 हजार का चालान
जैसे ही घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, ट्रैफिक पुलिस ने इसपर एक्शन लिया और सोमवार को रैपर को 15,000 रुपये का चालान जारी कर दिया. गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक बादशाह के काफिले में तीन गाड़ियां थी, उसमें से एक पर नंबर प्लेट लगी थी और बाकी की जो गाड़ियां थीं, उसमें टेंपरेरी नंबर लगे हुए थे. यह गाड़ियां दीपेंद्र नाम से रजिस्टर्ड हैं.
यह भी पढ़ें- सट्टेबाजी केस में Rapper Badshah को किया गया समन, जानें क्या है पूरा मामला
ट्रैफिक पुलिस ने दी जानकारी
ट्रैफिक ऑफिसर देवेंद्र कुमार ने कहा, '' लापरवाही से गाड़ी चलाने, गाड़ी में लाउड म्यूजिक बजाने और गलत साइड पर गाड़ी चलाने के लिए चालान जारी किया और कार्रवाई की.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
बादशाह की बढ़ी मुश्किलें, इस मामले में गुरुग्राम पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन