डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के मशहूर रैपर और म्यूजिक कंपोजर बादशाह (Badshah) आज अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. बादशाह ने अपने अंदाज, म्यूजिक और गानों के बोल से फैंस के बीच एक अलग पहचान बनाई है. यही वजह है कि आज म्यूजिक इंडस्ट्री में 'बादशाह' एक बड़ा नाम है. बादशाह उर्फ आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया का जन्म 19 नवंबर 1985 को दिल्ली में हुआ. उनकी परवरिश भी दिल्ली में ही हुई. रैपर के खास दिन पर चलिए सुनते हैं उनके अबतक के टॉप 10 गानें-
बेहद कम लोग जानते होंगे कि रैपर ने अपने करियर की शुरुआत 'कूल इक्वल' नाम के साथ की थी लेकिन फिर इसे बदलकर उन्होंने खुद के लिए 'बादशाह' नाम अपना लिया. आज उनके हर गाने में 'इट्स यॉर बॉय बादशाह…’ टैग लाइन जरूर सुनाई पड़ती है. बात अगर गानों की करें तो साल 2015 में आए उनके 'डीजे वाले बाबू', 'वखरा स्वैग' और 'बाकी बातें' ने ऐसी धूम मचाई थी कि आज भी कोई भी पार्टी इन गानों के बिना अधूरी है.
इसके बाद साल 2016 और 2017 में आए उनके गाने 'सैटरडे सैटरडे', और 'मर्सी' को भला कौन भूल सकते हैं.
उसी साल उनका एक और गाना रिलीज किया गया. इस गाने में बादशाह का अंदाज कुछ अलग नजर आया. हालांकि, फिर इसे भी दर्शकों का खूब प्यार मिला. हम बात कर रहे हैं उनके गाने 'हार्टलेस' की.
बंगाली फोक सॉन्ग मिक्स उनका 'गेंदा फूल' भी रिलीज के साथ ही हिट साबित हुआ. गाने में जैकलीन फर्नांडीज का लुक भी फैंस को काफी पसंद आया था.
इसके बाद बादशाह एक बार फिर जैकलीन के साथ 'पानी पानी' में नजर आए और यह गाना भी इंस्टेंट हिट हुआ था.
तीन साल पहले आए उनके गाने 'शी मूव इट लाइक' को भी खूब पसंद किया गया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Happy Birthday Badshah: 37 साल के हुए 'बादशाह', सुनिए बर्थडे बॉय के टॉप 10 गाने