2024 बॉलीवुड के लिए ठीक ठाक रहा है. इन पांच महीनों में कई फिल्में रिलीज हुईं जिनमें से कुछ को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला तो वहीं कई ऐसी भी थीं जो खास कमाल नहीं दिखा पाईं. वहीं अप्रैल में थिएटर में रिलीज हुई अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan) भी कुछ कमाल नहीं कर पाई. दर्शकों का लंबे वक्त से फिल्म का इंतजार था पर ये कईयों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी. अब इसकी ओटीटी रिलीज (Bade Miyan Chote Miyan OTT) की डेट भी सामने आ गई है. देखना दिलचस्प होगा कि इसे ओटीटी पर कैसा रिस्पॉन्स मिलता है.
फिल्म बड़े मियां छोटे मियां ने इसी साल ईद के मौके पर यानी 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. इसने ओपनिंग डे पर 16 करोड़ रुपये कमाए थे पर ये ज्यादा दिन अच्छी कमाई नहीं कर पाई और मूवी ने कुल 68 करोड़ की कमाई की थी. ये 100 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाई. वहीं अब लोग इसके ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं जिसकी डेट सामने आ गई है. फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर 6 जून से देख पाएंगे.
ये भी पढ़ें: ये एक्ट्रेस थी प्योर वेजिटेरियन, 'बड़े मियां छोटे मियां' के कारण Non-veg खाने पर हुई मजबूर
पहले दिन किया था धांसू कलेक्शन
फिल्म ने पहले दिन तो अच्छी शुरुआत की पर अब इसकी कमाई में गिरावट दर्ज की गई. ईद पर रिलीज होने के बावजूद ये कुछ खास कमाल नहीं कर रही है. आलम ये है कि 300 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म 100 करोड़ तक नहीं कमा सकी. इसकी बॉक्स ऑफिस पर टक्कर अजय देवगन की फिल्म मैदान से हुई थी और इसका भी कलेक्शन फीका रहा.
ये भी पढ़ें: 'बड़े मियां छोटे मियां' के विलेन Prithviraj Sukumaran की इन 8 फिल्मों को बिल्कुल ना करें मिस
BMCM में ये थी स्टारकास्ट
इस एक्शन ड्रामा फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के अलावा मानुषी छिल्लर और अलाया एफ नजर आईं. फिल्म में विलेन के रोल में साउथ सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन नजर आए.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
खत्म हुआ इंतजार, ओटीटी पर इस दिन दस्तक देगी Bade Miyan Chote Miyan, नोट कर लें डेट