सिंगर और एक्टर हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाका करने वाले हैं. उनकी मच अवेटेड फिल्म 'बैडएस रवि कुमार' (Badass RaviKumar) लंबे इंतजार के बाद रिलीज होने को तैयार है. कुछ दिन पहले इसके धांसू ट्रेलर रिलीज किया था जिसने इंटरनेट (Badass Ravikumar trailer) पर सनसनी फैला दी थी. इस हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म में हिमेश खूब मार धाड़ के साथ खतरनाक डायलॉग बोलते हुए दिखे. वहीं अब इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है जिसके आंकड़े सामने आ गए हैं. 

बैडएस रवि कुमार में हिमेश रेशमिया लीड रोल निभा रहे हैं. इस फिल्म में वो फुल ऑन एक्शन अवतार में दिखेंगे. बीते दिनों रिलीज हुए ट्रेलर में उनके खुंखार अवतार को देखने को मिला. वहीं एक से बढ़कर एक धांसू डायलॉग ने भी लोगों का ध्यान खींचा. शायद यही वजह है कि फिल्म को एडवांस बुकिंग में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. जी हां, 7 फरवरी यानी शुक्रवार को रिलीज हो रही इस फिल्म के टिकट धड़ाधड़ बुक हो रहे हैं. 

पिंकविला की मानें तो मंगलवार की सुबह फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई थी. कीथ गोम्स के निर्देशन में बनी इस मूवी ने पीवीआर इनॉक्स और सिनेपोलिस में लगभग 13,500 से 14,000 टिकट बेचे हैं. फिलहाल अभी भी 24 घंटे बाकी हैं. ऐसे में उम्मीद है कि फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है.

ये भी पढ़ें: 'शरीर में इतना खून नहीं, जितना रवि कुमार मूत देता', Badass RaviKumar के इन 8 डायलॉग ने मचाई हलचल, आपने देखा ट्रेलर

वहीं तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर इसके टिकट के दाम को लेकर खुलासा किया है. उन्होंने फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा 'हिमेश रेशमिया वर्सेस प्रभुदेवा. बैडएस रवि कुमार एडवांस बुकिंग शुरू.' फिल्म के पोस्टर पर लिखा है कि फिल्म की टिकट महज 149 रुपये है.

ये भी पढ़ें: हो जाएं तैयार! इस साल Netflix पर आएगी एंटरटेनमेंट की बाढ़

बैडएस रवि कुमार की टक्कर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर की फिल्म लवयापा से हो रही है. ऐसे में दोनों ही फिल्मों की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है.हिमेश के अलावा फिल्म में प्रभु देवा विलेन के रोल में नजर आएंगे. वहीं अलावा जॉनी लीवर, संजय मिश्रा और सोनिया कपूर भी अहम रोल में हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Badass Ravi Kumar Advance Booking Update Himesh Reshammiya movie sells thousands of tickets top chains opening day before release
Short Title
फैंस के बीच दिखा Himesh Reshammiya का क्रेज
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Badass Ravi Kumar
Caption

Badass Ravi Kumar 

Date updated
Date published
Home Title

फैंस के बीच दिखा Himesh Reshammiya का क्रेज, धड़ाधड़ बिक रहे Badass Ravi Kumar के टिकट

Word Count
448
Author Type
Author