वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी आने वाली एक्शन ड्रामा फिल्म बेबी जॉन (Baby John) की रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. फिल्म की रिलीज से पहले मंगलवार सुबह वरुण धवन उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे हैं. फिल्म निर्माता एटली (Atlee) और उनकी पत्नी प्रिया एटली (Priya Atlee) और फिल्म की लीड एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh), वामिका गब्बी (Wamika Gabbi) भी साथ नजर आई हैं. इस दौरान सभी ने मिलकर मंदिर की आरती में हिस्सा लिया और भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया.
मंदिर में पूरा अर्चना के बाद मीडिया से बात करते हुए वरुण ने कहा, '' यहां मंदिर में प्रार्थना करना बहुत अच्छा अनुभव था. भगवान फिल्म से बड़े हैं. मैंने बस प्रार्थना की कि लोग जाएं और फिल्म देखें.
यह भी पढ़ें- इस दिन मिलेगी Salman Khan की फिल्म Sikandar की पहली झलक, Varun Dhawan ने कर दिया खुलासा
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
बेबी जॉन क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन कैलिस ने किया है और एटली ने अपनी 2016 की ब्लॉकबस्टर तमिल मूवी थेरी का रीमेक तैयार किया है, जिसमें थलपति विजय, सामंथा रूथ प्रभु और एमी जैक्सन ने अहम रोल अदा किया था.
#WATCH | Madhya Pradesh: Actor Varun Dhawan, Director Atlee and the star cast of the film 'Baby John' attend Aarti at Mahakaleshwar Temple in Ujjain. pic.twitter.com/deTqrA072P
— ANI (@ANI) December 24, 2024
बेबी जॉन की होगी पुष्पा 2 से टक्कर
वरुण धवन स्टारर बेबी जॉन को अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा 2 द रूल का सामना करना पड़ेगा, जो कि इन दिनों हिंदी बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से पकड़ बनाए हुए है. अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल स्टारर इस फिल्म ने भारत में हिंदी में 700 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है और इस तरह से यह हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई है.
यह भी पढ़ें- 2024 में इन 7 सितारों का डेब्यू रहा धमाकेदार, पहली बार में ही छा गए सभी
कैमियो रोल में नजर आएंगे ये एक्टर्स
बता दें कि बेबी जॉन का निर्माण मुराद खेतानी, प्रिया एटली और ज्योति देशपांडे ने अपने बैनर जियो स्टोडियोज, ए फॉर एप्पल स्टूडियो और सिने1 स्टूडियो के तहत किया है. फिल्म में वरुण धवन सत्या वर्मा की भूमिका में नजर आएंगे, जो कि एक पुलिस ऑफिसर हैं. फिल्म में सान्या मल्होत्रा भी एक छोटे से रोल में दिखेंगी और सलमान खान भी फिल्म में कैमियो रोल में नजर आएंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Baby John की रिलीज से पहले महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे Varun Dhawan, लिया आशीर्वाद