वरुण धवन Varun Dhawan) , कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) और वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi) स्टारर बेबी जॉन (Baby John) 25 दिसंबर यानी कि क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई थी. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन अच्छी शुरुआत मिली थी, लेकिन लगातार इसकी कमाई में गिरावट आ रही है. दरअसल, फिल्म ने दूसरे दिन 50 प्रतिशत से भी ज्यादा गिरावट दर्ज की थी और तीसरे दिन भी फिल्म की कमाई घटी है. तो चलिए एक नजर डालते हैं बेबी जॉन के अभी तक के कलेक्शन पर.
ट्रेड पोर्टल सैकनिल्क के मुताबिक बेबी जॉन की शुक्रवार को भी कमाई घटी है. पोर्टल के अनुसार बेबी जॉन ने पहले दिन 11.25 करोड़ की ओपनिंग की थी और उसके बाद गुरुवार को 4.75 करोड़ का कलेक्शन किया था और तीसरे दिन यानी कि शुक्रवार को 3.65 करोड़ की कमाई की. बेबी जॉन ने अभी तक भारत में सिर्फ 19.65 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
वीकेंड में बढ़ सकती है बेबी जॉन की कमाई
हालांकि घटती कमाई के बीच बेबी जॉन के वीकेंड में कलेक्शन बढ़ने की उम्मीद है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म को वीकेंड में 25 से 30 करोड़ कमाई होने की उम्मीद है. हालांकि इसने कमाई के मामले में अभी तक खास अच्छा परफॉर्म नहीं किया है. वहीं, इस फिल्म को दर्शकों का मिला जुला रिएक्शन देखने को मिला है. बता दें कि यह फिल्म विजय थलापति की फिल्म थेरी की रीमेक है.
पुष्पा 2 और मुफासा कर रही अच्छा परफॉर्म
बेबी जॉन से उम्मीद की जा रही थी कि वह अच्छा कलेक्शन करेगी. लेकिन अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 और फिल्म मुफासा के बीच इसकी कमाई पर काफी असर पड़ा है. वहीं, पुष्पा 2 अभी भी बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है.
फिल्म में नजर आए ये कलाकार
इस फिल्म में वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका के अलावा श्रुतिका और राजपाल यादव, जैकी श्रॉफ भी नजर आए हैं. इसके अलावा सलमान खान ने फिल्म में जबरदस्त कैमियो रोल किया है और एटली भी फिल्म में दिखाई दिए हैं. कालीश के निर्देशन में बनी बेबी जॉन को एटली, प्रिया एटली, मुराद खेतानी और ज्योति देशपांडे ने बैनर ए फॉर एप्पल स्टूडियोज, सिने 1 स्टूडियोज और जियो स्टूडियोज के तहत निर्मित किया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Baby John: पुष्पा 2 और मुफासा के बीच वरुण धवन की फिल्म का स्ट्रगल जारी, तीसरे दिन भी घटी कमाई