वरुण धवन (Varun Dhawan) स्टारर फिल्म बेबी जॉन (Baby John) पिछले साल 25 दिसंबर को रिलीज हुई थी. पहले दिन तो फिल्म ने अच्छी शुरुआत की और फीर धीरे धीरे इसकी कमाई कम होती चली गई. फिल्म में उनके साथ कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh), वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi) और राजपाल यादव (Rajpal Yadav) भी अहम रोल में नजर आए. इसी बीच राजपाल ने खुद फिल्म के फ्लॉप होने की वजह बताई है. 

बेबी जॉन में वरुण धवन ने डीसीपी सत्या वर्मा का रोल निभाया है, वहीं राजपाल कांस्टेबल राम सेवक की भूमिका में दिखे. हाल ही में बॉलीवुड बबल से बातचीत में राजपाल ने कहा 'अगर ये रीमेक नहीं होती, तो ये मेरे 25 साल के करियर की सबसे अच्छी फिल्म होती लेकिन चूंकि विजय ने इसे बनाया था, इसलिए दर्शक इसे पहले ही देख चुके थे.  ये रीमेक थी, इसलिए इसने फिल्म के बॉक्स ऑफिस को प्रभावित किया.'

फिल्म के फ्लॉप होने पर वरुण का हाल कैसा है इस बार में भी राजपाल ने बताया है. उन्होंने कहा 'वरुण बहुत प्यारा लड़का है, बहुत मेहनती है. उसने हमेशा कुछ अलग करने की कोशिश की है, और उसके प्रयासों की सराहना की जानी चाहिए क्योंकि जोखिम लेना बड़ी बात है.'

ये भी पढ़ें: Baby John से पहले साउथ की इन रीमेक फिल्मों का हुआ बंटाधार

2024 को क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई बेबी जॉन का बजट 160 करोड़ रुपये है. हालांकि इसने दुनियाभर में सिर्फ 60-65 करोड़ रुपये कमाए हैं. फिल्म में जैकी श्रॉफ विलेन के रोल में थे जिनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी. वहीं इसमें सलमान खान का धांसू कैमियो भी है.

ये भी पढ़ें: Varun Dhawan का है कानपुर से गहरा नाता, 'Baby John' ने खुद किया खुलासा

Baby John ने अब तक किया इतना कलेक्शन
सैकनिल्क की मानें तो वरुण धवन स्टारर फिल्म ने 15वें दिन 20 लाख का ही कलेक्शन किया. इसी के साथ भारत में इसकी कुल कमाई 39 करोड़ की हो पाई है. इसकी टक्कर बॉकस ऑफिस पर अल्लू अर्जुन की पुुष्पा 2 से हुई जो रिलीज के एक महीने बाद भी धमाकेदार कमाई कर रही है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
baby john actor Varun Dhawan depressed or not after film failure Rajpal Yadav reveals box office collecction know here
Short Title
Baby John के फ्लॉप होने पर कैसा है Varun Dhawan का हाल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Baby John
Caption

Baby John

Date updated
Date published
Home Title

Baby John के फ्लॉप होने पर कैसा है Varun Dhawan का हाल, इस एक्टर ने बताया क्यों नहीं चली फिल्म

Word Count
379
Author Type
Author