दिव्या भारती (Divya Bharti) 90 के दशक की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस हुआ करती थी. उन्होंने अपनी खूबसूरती और बेहतरीन एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया था. दिव्या ने 1992 में फिल्म विश्वात्मा (Vishwatma)से बॉलीवुड में कदम रखा था और अपनी पहली ही फिल्म से वह फेमस हो गई थी. इसके बाद वह दीवाना (Deewana), दिल आशना है (Dil Aashna Hai), जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी. हालांकि 5 अप्रैल 1992 को उनका महज 19 साल की उम्र में निधन हो गया. 

दरअसल, दिव्या की मौत अपनी घर की बालकनी से पैर फिसलने से हुई थी. एक्ट्रेस की मौत से इंडस्ट्री में सभी हैरान थे. वहीं, दिव्या की मौत के बाद कई लोगों ने ये दावा किया था कि उनकी आत्मा को उन्होंने महसूस किया है. इस लिस्ट में एक्ट्रेस आयशा जुल्का का नाम भी शामिल है, जो कि दिव्या की बहुत गहरी दोस्त हुआ करती थीं, क्योंकि दोनों फिल्म रंग में साथ काम कर चुकी हैं.

यह भी पढ़ें- 16 की उम्र में किया डेब्यू, बनी बॉलीवुड की फीमेल सुपरस्टार, लेकिन आज भी नहीं सुलझी मौत की गुत्थी

आयशा जुल्का ने किया खुलासा

हाल ही के एक इंटरव्यू में आयशा ने खुलासा किया कि फिल्म रंग के प्रीमियर के दौरान उन्होंने दिव्या की आत्मा को महसूस किया था. फिल्म रंग में दिव्या और आयशा ने बहनों का किरदार निभाया था, लेकिन फिल्म रिलीज से पहले ही दिव्या की मौत हो गई थी. आयशा ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान वे और दिव्या गहरे दोस्त बन गए थे. जब उन्हें एक्ट्रेस की मौत की जानकारी हुई तो वह कई दिनों तक सदमे में रही थीं. इसके बाद जब फिल्म रंग का प्रीमियर हुआ तो इस दौरान एक चौंकाने वाला हादसा देखने को मिला.

यह भी पढ़ें- Divya Bharti की मौत के बाद इन 10 फिल्मों में हुई थी नई कास्टिंग

आयशा को महसूस हुई दिव्या की आत्मा

आयशा ने बताया कि प्रीमियर के दौरान जब स्क्रीन पर दिव्या का सीन आया तो अचानक से स्क्रीन गिर गई. जिसे देख वहां मौजूद लोग हैरान रह गए और मुझे फील हुआ कि मानो दिव्या मेरे पास ही हो. इस घटना के बाद मैं कई दिनों तक सो नहीं पाई थी. 

दिव्या की मौत के बाद दोबारा शूट हुई थी फिल्में

आपको बता दें कि दिव्या भारती की अचानक मौत से फिल्म इंडस्ट्री को गहरा सदमा लगा था. वहीं, उनके निधन के बाद कई ऐसी फिल्में थी, जिन्हें दोबारा शूट किया गया था. इसमें श्रीदेवी और अनिल कपूर की लाडला भी शामिल है. बताया जाता है कि इस मूवी के सेट पर भी कई घटनाएं हुई थीं. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Ayesha Jhulka Reveals She Feel Divya Bharti Soul At Film rang Screening
Short Title
Divya Bharti की मौत के बाद कई बार महसूस हुई एक्ट्रेस की मौजूदगी, सुने ये हैरान क
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Divya Bharti
Caption

Divya Bharti

Date updated
Date published
Home Title

Divya Bharti की मौत के बाद कई बार महसूस हुई एक्ट्रेस की मौजूदगी, सुने ये हैरान करने वाला किस्सा
 

Word Count
446
Author Type
Author