डीएनए हिंदी: ये जवानी है दीवानी (Ye Jawani Hai Deewani) और वेक अप सिड (Wake Up Sid) जैसी फेमस फिल्मों के डायरेक्टर अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) आज किसी पहचान के मोहताज नही हैं. आज यानी 15 अगस्त को अयान अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. अयान मुखर्जी बॉलीवुड के उन डायरेक्टर्स में से एक हैं जिन्होंने बहुत कम समय में और कम उम्र में बड़ी पहचान बनाई है. अयान इन दिनों अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है जिसको लेकर अयान काफी एक्साइटेड हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ayan Mukerji (@ayan_mukerji)

अयान मुखर्जी ने केवल 2 फिल्मों को डायरेक्ट कर अपने टैलेंट को साबित कर दिया है. उन्होंने अपना निर्देशन डेब्यू महज 26 साल की उम्र में फिल्म वेक अप सिड से किया था. इसके बाद फिल्म ये जवानी है दिवानी ने तो उन्हें रातों रात स्टार बना दिया. इस फिल्म के बाद उनकी गिनती बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर्स में होने लगी. वहीं इन दिनों अयान अपनी अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं. ये फिल्म उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसपर वो 10 सालों से काम कर रहे हैं. फिल्म में पहली बार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट नजर आने वाले हैं.  

15 अगस्त 1983 को कोलकाता में जन्मे अयान मुखर्जी का फिल्मों से नाता रहा है. उनके पिता देब मुखर्जी बंगाली सिनेमा के मशहूर एक्टर  हैं. अयान के दादाजी बंगाली सिनेमा के प्रसिद्ध निर्माता रहे हैं. अयान जॉय मुखर्जी, फिल्म एक्ट्रेस काजोल, तनिषा, रानी मुखर्जी के कजिन भाई हैं. अयान को शुरुआत से ही फिल्मों का काफी क्रेज रहा है. उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़कर फिल्म निर्देशन की दुनिया में कदम रखा और स्वदेश फिल्म में बतौर असिस्टैंट डायरेक्टर काम किया था.

ये भी पढ़ें: BRAHMĀSTRA: Ayan Mukherjee ने कॉपी किया हॉलीवुड का कॉन्सेप्ट? लीक कर दी आने वाली फिल्मों की कहानी!

अयान मुखर्जी यहीं नहीं रुके इसके बाद उन्होंने बतौर असिस्टैंट डायरेक्टर कभी अलविदा ना कहना में काम किया. कुछ समय बाद अयान ने बतौर निर्देशक फिल्म वेक अप सिड से डायरेक्शन में डेब्यू किया. इस फिल्म में कोंकणा सेन शर्मा और रणबीर कपूर लीड रोल में थे. ये फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई करने में सफल रही और फिल्म यूथ को काफी पसंद आई थी. 

इसके बाद अयान ने कुछ सालों का ब्रेक लेकर फिल्म ये जवानी है दीवानी को डायरेक्ट किया. इस फिल्म में रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, आदित्य रॉय कपूर, कल्कि कोच्लिन लीड रोल में नजर आये थे. ये फिल्म भी सुपरहिट साबित हुई .फिल्म आज भी लोगों के दिलों में राज करती है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

 

Url Title
Ayan Mukerji Indian film director known for film brahmastra ye jawani hai deewani and wake up sid
Short Title
Ayan Mukerji को इस फिल्म ने बनाया था फेमस, चर्चा में है 'ड्रीम प्रोजेक्ट'
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji)
Caption

अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji)

Date updated
Date published
Home Title

Ayan Mukerji को इस फिल्म ने बनाया था फेमस, चर्चा में है 'ड्रीम प्रोजेक्ट'