एक्ट्रेस अवनीत कौर (Avneet Kaur) अक्सर ही चर्चा में बनी रहती हैं. वह अपने बोल्ड और स्टाइलिश लुक को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. वहीं, हाल ही में जैसे कि होली का त्योहार देश भर में मनाया था. इस बीच अवनीत ने अपने बचपन की एक ऐसी घटना को याद किया, जब उनके साथ एक लड़के ने होली के मौके पर गलत बर्ताव किया था. तो चलिए जानते हैं इस बारे में.
दरअसल, हाउटफ्लाई से बात करते हुए अवनीत से होली पर अपने बुरे एक्सपीरियंस को शेयर करने के लिए कहा गया, तो इस दौरान उन्होंने एक हैरान करने वाली घटना के बारे में बताया कि एक लड़के को उन्होंने बल्ले से मारा था, क्योंकि उसने उनकी पीठ पर पानी से भरा हुआ गुब्बारा फेंका था.
अवनीत ने की लड़के की बैट से पिटाई
एक्ट्रेस ने कहा, '' होली के दौरान, मैंने एक लड़के से कहा था कि मुझे मत मारो, लेकिन उसने मेरे नितंब पर पानी से भरा गुब्बारा फेंक दिया. मैंने सोचा बेटे तू तो गया. पहले तो तूने देखा नहीं कि कितनी खतरनाक लड़की हूं. मैंने पकड़ा बैट, पकड़ पकड़ के धो दिया.
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि बेटे से मारने के बाद उसकी मां मेरी मां के पास शिकायत करने आई. उन्होंने कहा, '' फिर उस लड़के की मम्मी आई थी मेरी मम्मी के पास. आपकी लड़की ने मेरे लड़के को मारा. मम्मी ने बोला, '' क्योंकि उसने मार खाने वाला काम किया और क्या करें?
यह भी पढ़ें- वेकेशन मोड में नजर आईं Avneet Kaur, बिकिनी पहन खूब दिए सिजलिंग पोज
स्कूल में उड़ा अवनीत का मजाक
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि स्कूल में उनके पॉपुलर साबुन एड वीडियो का मजाक उड़ाया जाता था. अवनीत ने बताया कि जब भी वह स्कूल के कॉरिडोर से गुजरती थीं, तो क्लासमेट्स मजाक उड़ाते थे, '' ऐ, बंटी तेरा साबुन'' ये कहकर. यह उनके लिए ट्रॉमाटाइजिंग था, जिसके कारण वह लोगों से दूर लगने लगीं. उन्होंने कहा, '' लोगों ने मान लिया कि मेरा बर्ताव ऐसा है क्योंकि मैं एक स्टार थी. मैं हूं ही ऐसे, पर लोगों को कौन बताएगा.
यह भी पढ़ें- Avneet Kaur की पूल फोटोज ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, बिकिनी लुक में देख उड़ गई फैंस की नींद
जल्द इन फिल्मों में दिखेंगी अवनीत
काम को लेकर बात करें अवनीत कौर अगली बार लव इन वियतनाम और हॉलीवुड फिल्म टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग पार्ट टू में नजर आएंगी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Avneet Kaur
Avneet Kaur के साथ Holi पर हुई थी घटिया हरकत, फिर एक्ट्रेस ने यूं लगाई बदमाश लड़के की क्लास