शैतान (Shaitaan) और मैदान (Maidaan) के बाद अजय देवगन (Ajay Devgn) की इस साल की तीसरी फिल्म औरों में कहां दम था (Auron Mein Kahan Dum Tha) 2 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म का रिलीज से पहले से ही कुछ खास चर्चा में नहीं रही है, जिसके कारण इसकी एडवांस बुकिंग काफी निराशाजनक रही है. फिल्म रिलीज के बाद इसे दर्शकों का ठीक-ठाक रिएक्शन मिल रहा है. वही, रिलीज को एक दिन बीत चुका है, तो चलिए जानते हैं फिल्म ने पहले दिन कितना कलेक्शन किया है.
अजय देवगन और तब्बू स्टारर औरों में कहां दम था एक रोमांटिक ड्रामा है. इस फिल्म ड्रामा फिल्म का निर्देशन और लेखन नीरज पांडे के द्वारा किया गया है. इससे पहले वह ए वेडनसडे और बेबी जैसी कई शानदार फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. वहीं, दर्शकों को औरों में कहां दम था के गाने कुछ खास पसंद नहीं आए है. फिल्म के गाने दर्शकों को कनेक्ट करने में नाकामयाब रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Auron Mein Kahan Dum Tha की नई रिलीज डेट आई सामने, इन फिल्मों से होगी अजय-तब्बू की टक्कर
पहले दिन फिल्म ने किया इतना कलेक्शन
फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें, तो पहले दिन इसने सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 2 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म की शुरुआत काफी धीमी रही है. वहीं, फिल्म के पहले दिन के आंकड़े आने के बाद वीकेंड पर अच्छे कलेक्शन की उम्मीद की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Auron Mein Kahan Dum Tha की रिलीज डेट हुई पोस्टपोन, जानें कब सिनेमाघरों में दस्तक देगी अजय देवगन और तब्बू की फिल्म
फिल्म में नजर आए ये कलाकार
बता दें कि औरों में कहां दम था में अजय देवगन और तब्बू के अलावा, जिमी शेरगिल, शांतनु माहेश्वरी और सई मांजरेकर अहम भूमिका में नजर आए हैं. वहीं, यह फिल्म जाह्नवी कपूर की उलझ से टकराई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Auron Mein Kahan Dum Tha: पहले दिन सुस्त पड़ी अजय-तब्बू की जोड़ी, किया बस इतना कलेक्शन