डीएनए हिंदी: Athiya Shetty: काफी समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद, केएल राहुल (KL Rahul) और अथिया शेट्टी 23 जनवरी को शादी के बंधन में बंध गए. इसके बाद से वो लगातार अपनी शादी के फंक्शन की तस्वीरें धीरे-धीरे अपडेट कर रहे हैं. दोनों ने सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) के खंडाला वाले बंगले में करीबी परिवार और दोस्तों के बीच शादी की. इस कपल ने एक सादे तरीके से शादी करने का फैसला किया था इसी कारण उनका वेडिंग लुक भी सिंपल था. वहीं हाल ही में शादी के बाद पहली बार अथिया शेट्टी को मुंबई में स्पॉट किया गया. हालांकि नेटिजन्स उनके लुक को देखकर काफी निराश हो गए हैं.
क्रिकेटर केएल राहुल के साथ शादी करने के चार दिनों के बाद एक्ट्रेस अथिया शेट्टी पहली बार मुंबई के एक सैलून के बाहर नजर आईं. हालांकि लोगों को उनका लुक काफी सिंपल लगा. विरल भयानी ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें, अथिया शेट्टी कैजुअल लुक में नजर आ रही हैं.
रिप्ड डेनिम, ढीली शर्ट और बिना मेकअप लुक में अथिया बहुत खूबसूरत और सिंपल लग रही थीं. उन्हें देख पैपाराजी ने उन्हें शादी की बधाई दी जिसपर एक्ट्रेस ने 'धन्यवाद' कहा और अपनी कार में बैठ गईं. इस दौरान आथिया के लुक को लेकर नेटिजन्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया. उन्हें बिना सिंदूर और मंगलसूत्र के देख लोग सवाल पूछ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: KL Rahul Athiya Shetty को सात फेरे लेते देख रो पड़े Suniel Shetty, दामाद को इशारों में कही ये बात
सोशल मीडिया यूजर्स में से एक ने कमेंट किया, 'सिंदूर मंगलसूत्र कुछ नहीं पहना है.' दूसरे ने तंज कसते हुए कमेंट किया, 'इतनी अच्छी पत्नी.. उसने शादी के बाद राहुल की पुरानी शर्ट ही पहनने का फैसला किया है.. पति का पैसा पूरा बचाएंगे.'
हालांकि कई लोगों ने अथिया की सुंदरता और सिंपल लुक की तारीफ की. फैन ने लिखा, "शादी के और बाद खूबसूरत दिख रही हो.' एक दूसरे फैन ने कहा, 'मिसेज केएल राहुल.'
ये भी पढ़ें: KL Rahul-Athiya Shetty Wedding: बेहद खास है अथिया शेट्टी का जोड़ा, 416 दिनों में बनकर हुआ था तैयार
अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी सुनील शेट्टी के खंडाला वाले फार्म हाउस में हुई थी. इस दौरान दूल्हा-दुल्हन के परिवार के साथ-साथ करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल हुए थे. वहीं, बेटी की शादी में सारी रस्में निभाते हुए पिता सुनील शेट्टी बेहद इमोशनल थे. बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट की मानें तो अथिया के पिता फेरों की रस्म के दौरान अपने आंसू नहीं रोक पाए और रो पड़े. शादी में मौजूद उनके करीबी ने बताया कि उनकी आंखों में खुशी के आंसू थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
शादी के बाद सिंपल लुक में नजर आईं आथिया शेट्टी, लोगों ने पूछा 'सिंदूर, मंगलसूत्र नहीं पहना'