डीएनए हिंदी: द वायरल फीवर की मोस्ट अवेटेड ड्रामा सीरीज 'एस्पिरेंट्स' के दूसरे सीजन (Aspirants Season 2) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. दूसरे सीजन (Aspirants Season 2 Trailer) में भी अभिलाष, गुरी और एसके की शानदार तिकड़ी दिखाई जाएगी. वहीं संदीप भइया एक बार फिर फैंस का दिल जीतने आ रहे हैं. टीवीएफ (The Viral Fever Aspirants Season 2) की इस ड्रामा सीरीज का डायरेक्शन अपूर्व सिंह कार्की ने किया है. आइए आपको बताते हैं कि सीरीज कब और कहां रिलीज होगी. 

एस्पिरेंट्स सीजन 2 में अतीत और वर्तमान के बीच स्विच करते हुए दिखाया जाएगा. सीरीज तीन आईएएस उम्मीदवार और उनकी कड़ी मेहनत को दिखाया गया. अभिलाष, जो एक आईएएस अधिकारी बन गया है, काम में सही और गलत के बीच संतुलन बनाने की कोशिश करता है, साथ ही अपनी प्यारी दोस्ती को बरकरार रखने की उम्मीद करता है. अभिलाष के अलावा एसके और गुरी की तिकड़ी फिर से फैंस को दीवाना बनाने आ रही है. 

एस्पिरेंट्स टीवीएफ का सुपरहिट स्ट्रीमिंग शो है जिसमें नवीन कस्तूरिया, शिवांकित सिंह परिहार, अभिलाष थपलियाल, सनी हिंदुजा और नमिता दुबे नजर आने वाले हैं. अब शो अपने दूसरे सीजन के साथ लौट रहा है. ये सीजन 25 अक्टूबर को प्राइम वीडियो पर रिलीद होगा. 

ये भी पढ़ें: ओटीटी की 7 बेस्ट वेब सीरीज, मिलेगा क्राइम थ्रिलर से लेकर ड्रामा तक

इस सीरीज के पहले सीजन को लोगों ने काफी पंसद किया था. कहानी और किरदार आज भी फैंस की पहली पसंद बने हुए हैं.  Amazon miniTV पर आप पहला सीजन देख सकते हैं या आप इसे यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं. 

सीजन 1 की स्ट्रीमिंग 7 अप्रैल 2021 को शुरू हुई थी जिसके पांच एपिसोड का टीवीएफ के यूट्यूब चैनल और टीवीएफ प्ले पर ऑनलाइन प्रीमियर किया गया था. सीजन का आखिरी एपिसोड 8 मई 2021 को आया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Aspirants Season 2 Official Trailer Prime Video India new season october 25 UPSC Aspirants the viral fever
Short Title
Aspirants Season 2: दोस्ती और जिंदगी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Aspirants Season 2 trailer
Caption

Aspirants Season 2

Date updated
Date published
Home Title

Aspirants 2 में फिर दिखेगी 'ट्राइपॉड' की अनोखी दोस्ती, ट्रेलर ने लूटा फैंस का दिल 

Word Count
327