बॉलीवुड की कई फिल्मों और सीरीज में नजर आ चुके एक्टर नवीन कस्तूरिया (Naveen Kasturia)दर्शकों के बीच सीरीज एस्पिरेंट्स (Aspirants) के लिए काफी फेमस है. इस सीरीज में उन्होंने आईपीएस ऑफिसर का रोल अदा किया है. वहीं, अब नवीन को लेकर एक अच्छी खबर आ रही है. दरअसल, एक्टर ने शादी कर ली है, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी है.
नवीन ने इंस्टाग्राम पर शादी की फोटोज शेयर की है. जिसमें वह पत्नी संग सात फेरे लेते हुए और उनकी मांग में सिंदूर भरते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने शादी पर ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी है और उनकी दुल्हन ने रेड कलर का लहंगा पहना है. जिसमें दोनों ही बहुत अच्छे लग रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Vikrant Massey ने 24 घंटों में पलटा रिटायरमेंट का बयान, संन्यास को लेकर अब कही ये बात
नवीन ने की चट मंगनी पट ब्याह
इन फोटोज को शेयर करते हुए नवीन ने कैप्शन में लिखा- चट मंगनी पट ब्याह. इन फोटोज के शेयर करने के बाद फैंस ने नवीन को जमकर बधाईयां दी है.
यह भी पढ़ें- Kantara के बाद 'शिवाजी' बन धमाल मचाएंगे Rishab Shetty, अनाउंस की नई फिल्म की रिलीज डेट
इन फिल्मों और सीरीज में नजर आ चुके हैं नवीन
आपको बता दें कि नवीन कस्तूरिया कई सीरीज में नजर आ चुके हैं, लेकिन दर्शकों के बीच उन्हें पॉपुलैरिटी वेब सीरीज एस्पिरेंट्स के जरिए मिली थी. इसके अलावा उनका दूसरा शो टीवीएफ पिचर्स भी काफी पसंद किया गया था. एक्टर को हुमा कुरैशी की फिल्म मिथ्या 2, शंघाई, लव सेक्स धोखा जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Aspirant एक्टर Naveen Kasturia ने की चट मंगनी पट ब्याह, दुल्हन संग शेयर की फोटोज