बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे तो कई एक्टर हैं, जिन्होंने विलेन का रोल किया है और अपने किरदारों के लिए जमकर तारीफें बटोरी हैं. लेकिन आज हम एक ऐसे एक्टर के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने किरदार से सभी को डरा दिया था. दरअसल, 25 साल पहले बनी फिल्म संघर्ष (Sangharsh) आई थी, जिसमें अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और प्रीति जिंटा (Preity Zinta) अहम रोल में नजर आए थे. लेकिन इस फिल्म में लीड रोल से ज्यादा सुर्खियां विलेन ने बटोरी थी.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं आशुतोष राणा की. आज आशुतोष राणा अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर का जन्म 10 नवंबर 1967 को गाडरवारा, मध्य प्रदेश में हुआ था. वहीं, सभी जानते हैं कि आशुतोष राणा आज बॉलीवुड के बहुत बड़े एक्टर में से एक हैं. वह सुपरस्टार कहे जाते हैं और एक्टिंग के मामले में वह दर्शकों को काफी पसंद आते हैं. आज हम आशुतोष राणा की उस फिल्म के बारे में बात करेंगे, जिसमें उन्होंने विलेन का रोल अदा किया था और अपने इस रोल से उन्होंने उस किरदार को अमर कर दिया. उनका यह विलेन का रोल आज भी दर्शकों के दिलों में छपा हुआ है और वो है फिल्म संघर्ष में लज्जा शंकर पांडे का रोल.
यह भी पढ़ें- Ashutosh Rana Birthday: एक्टर से नफरत और प्यार दोनों कर बैठे लोग, दिल जीत लेंगी ये शानदार फिल्में
सीरियल किलर बने थे आशुतोष
फिल्म संघर्ष में आशुतोष राणा लज्जा शंकर पांडे के किरदार में दिखे हैं. फिल्म में लज्जा शंकर पांडे एक सीरियल किलर था, जो कि छोटे बच्चों की बलि चढ़ाता था. उसे लगता था कि ऐसा करने से भगवान खुश होंगे और उसे उमर कर देंगे. इस कारण वह लगातार कई बच्चों की हत्या करता है. फिल्म में उनके द्वारा किया गया एक-एक सीन देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए थे. लोगों ने उनके इस रोल की जमकर तारीफ की थी. उन्होंने अपने इस रोल से लोगों के दिलों में दहशत पैदा कर दी थी. यहां तक कि फिल्म में अक्षय कुमार और प्रीति जिंटा का किरदार फीका पड़ गया था.
यह भी पढ़ें- प्यार में पागल और सनकी आशिकों को दिखाती हैं ये 8 फिल्में
आशुतोष ने किया इन शानदार फिल्मों में काम
काम को लेकर बात करें, तो उन्होंने टीवी इंडस्ट्री से अपने काम की शुरुआत की. उन्होंने सबसे पहले टीवी शो स्वाभिमान में काम किया. इसके बाद वह फर्ज, साजिश, बाजी किसकी, सरकार की दुनिया जैसे कई टीवी शो में काम किया. इसके अलावा उन्होंने तमन्ना, कृष्णा अर्जुन, गुलाम, दुश्मन, जख्म, जानवर, कलयुग, लाडो, बादल, कसूर, राज, एलओसी कारगिल जैसी तमाम फिल्मों में काम किया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
सीरियल किलर बन इस एक्टर ने बॉलीवुड में सेट किया था विलेन का माइलस्टोन, आज है सुपरस्टार