डीएनए हिंदी: हिंदी सिनेमा की दिलकश और बेहद सफल एक्ट्रेस आशा पारेख (Asha Parekh) ने अपने फिल्म करियर में एक से एक यादगार फिल्म की हैं. हाल ही में उन्हें दादा साहेब पुरस्कार (Dada Saheb Phalke Award) से सम्मानित किया गया है. महज 10 साल की उम्र में ही अपना फिल्मी सफर शुरू करने वाली आशा परेख ने 50 सालों से भी ज्यादा समय तक बड़े पर्दे पर राज किया. वो बेहतरीन अदाकारा होने के साथ ही एक शानदार डांसर भी है. हालांकि एक्ट्रेस इन दिनों बॉलीवुड में चल रहे वेस्टर्न डांस स्टाइल और रीमिक्स गानों को लेकर काफी खफा हैं.  

दरअसल हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आशा पारेख ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर कई बाते कीं. उन्होंने कहा कि बॉलीवुड अब भारतीय संस्कृति को नहीं दर्शाता है, खासकर जब बात डांस की हो रही हो. इसके साथ ही उन्हें लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री में लोग आजकल अपनी भारतीय जड़ों को भूल गए हैं. साथ ही उन्होंने गानों के रीमिक्स पर भी अपनी नाराजगी जाहिर की है. इस दौरान दिग्गज एक्ट्रेस ने फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की तारीफ कर दी है. उन्होंने संजय की फिल्मों को सबसे अलग बताया है.

ये भी पढ़ें: Asha Parekh: इस शादीशुदा डायरेक्‍टर से बेइंतहा प्‍यार करती थीं एक्ट्रेस, इस वजह से आज तक नहीं की शादी

'अपने डांस फॉर्म को भूल रहे हैं हम'- आशा 

इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने कहा, 'हम अपनी नृत्य परंपराओं को भूल गए हैं. बस वेस्टर्न डांस की नकल करने की कोशिश कर रहे हैं. जिस तरह का डांस हम इन दिनों देख रहे हैं वो हमारा स्टाइल नहीं है. ये हमारी संस्कृति नहीं है. डांस की हमारी समृद्ध परंपरा है, हर राज्य का अपना एक डांस है और हम क्या कर रहे हैं? हम वेस्टर्न डांस स्टाइल को कॉपी करने की कोशिश कर रहे हैं. कभी-कभी ऐसा लगता है कि हम डांस नहीं, एरोबिक्स कर रहे हैं. ये देखकर मेरा दिल दुखता है.'

रीमिक्स गानों को बताया भयानक

आशा पारेख ने गानों के रीमिक्स को भयानक बताया है. उन्होंने कहा कि ऑरिजिनल गानों की मिठास रीमिक्स के लाउड ड्रम और बीट्स के सामने फीकी पड़ जाती है. शब्द खो जाते हैं. 

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केवल संजय लीला भंसाली की फिल्मों में ट्रेडिशनल डांस देखने को मिलता है. उनकी फिल्मों में भारतीय संस्कृति को सम्मान मिलता है. 

ये भी पढ़ें: Asha Parekh: शादीशुदा मर्द से हुआ प्यार, फिर पूरी जिंदगी काटी अकेले, बात करने से भी डरते थे लोग

10 साल में शुरू किया था फिल्मी सफर 

आशा पारेख ने 10 साल की उम्र में फिल्म 'आसमान' से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी. उनके चुलबुले अंदाज और ग्लैमरस अवतार के लाखों फैंस थे. उन्होंने अपने करियर में 95 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था. 

बता दें कि आशा पारेख को उस समय केवल उनकी फिल्मों के लिए ही नहीं बल्कि उनकी फीस के लिए भी जाना जाता था. आशा पारेख उस दशक में सबसे अधिक फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में शुमार थीं.
 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
Asha Parekh said Bollywood no more depicts Indian culture forgotten roots praised Sanjay Leela Bhansali
Short Title
Asha Parekh: बॉलीवुड के बदलते ट्रेंड से खफा हैं एक्ट्रेस, कह दी बड़ी बात  
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Asha Parekh आशा पारेख
Caption

Asha Parekh आशा पारेख

Date updated
Date published
Home Title

Asha Parekh: बॉलीवुड के बदलते ट्रेंड से खफा हैं एक्ट्रेस, कह दी बड़ी बात