22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच काफी तनाव बना हुआ है. इस घटना के बाद भारत ने पाकिस्तानी कलाकारों के खिलाफ विरोध जताते हुए एक्शन लिया है और सभी को बैन कर दिया है. इसके अलावा सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्म अबीर गुलाल (Abir Gulaal), जिसमें पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान (Fawad Khan) नजर आने वाले थे, उसे भी बैन कर दिया गया है और फिल्म की रिलीज पर भी रोक लगा दी है. वहीं, फिल्म में फवाद के साथ वाणी कपूर (Vaani Kapoor) नजर आने वाली थी. लेकिन अब फिल्म पर जैसा कि बैन लग गया है एक्ट्रेस ने इसको लेकर एक्शन लिया है.
दरअसल, फवाद खान, जिनकी वापसी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. लेकिन पहलगाम हमले ने दोनों देशों के कलाकारों और फवाद खान की फिल्म अबीर गुलाल के एक्टर्स को खासा प्रभावित किया है. इस विवाद के बीच फवाद की को-स्टार वाणी कपूर ने खुद को फिल्म से दूर करने का फैसला किया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल से अबीर गुलाल के सभी टैग्स हटाने का फैसला किया है. किसी भी प्रतिक्रिया या किसी ऐसे प्रोजेक्ट से जुड़ने से बचने के लिए उन्होंने ये फैसला लिया है, ताकि किसी भी तरह का विवाद पैदा न हो.
यह भी पढ़ें- Abir Gulal Teaser: Fawad Khan की हुई बॉलीवुड में वापसी, Abir Gulaal में Vaani Kapoor संग करेंगे रोमांस
पाकिस्तानी स्टार के इंस्टाग्राम भारत में ब्लॉक
वहीं, पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने स्थानीय कानून के अनुपालन का हवाला देते हुए फवाद खान, आतिफ असलम और राहत फतेह अली खान समेत कई कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट्स ब्लॉक कर दिए हैं. इसके अलावा हानिया आमिर, माहिरा खान और अली जफर के प्रोफाइल को भी भारत में ब्लॉक कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें- 'बैन Abir Gulaal ', Pahalgam हमले से दहला पूरा देश, पाकिस्तानी एक्टर Fawad Khan की फिल्म पर फूटा लोगों का गुस्सा
9 मई को रिलीज होने वाली थी फिल्म
आरती एस बागड़ी की निर्देशित अबीर गुलाल एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा थी, जो प्यार की खोज के बारे में थी. फिल्म की टैग लाइन थी '' संयोग से एक साथ आए दो घायल आत्माएं एक दूसरे के साथ सांत्वना पाते हैं और धीरे-धीरे एक गहरा रिश्ता बनाते हैं, जो प्यार में बदल जाता है. आरजय पिक्चर्स के सहयोग से इंडियन स्टोरीज और ए रिचर लेंस की निर्मित यह फिल्म 9 मई 2025 को रिलीज होने वाली थी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Abir Gulaal
Fawad Khan के बॉलीवुड में वापसी के रास्ते हुए बंद, तो उनकी Abir Gulaal को-स्टार Vaani Kapoor ने उठाया ये कदम