यामी गौतम(Yami Gautam) और प्रियामणि(Priyamani) स्टारर फिल्म आर्टिकल 370(Article 370), 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने की कहानी है. यह एक पॉलिटिकल ड्रामा है, जिसमें दिखाया गया है कि कश्मीर को मिलने वाले स्पेशल दर्जे को कैसे समाप्त किया गया है और आर्टिकल 370 के हटाए जाने पर वहां पर क्या क्या हालात पैदा हुए हैं. इसके साथ ही फिल्म रिलीज के बाद से बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने अपने पहले दिन 5.9 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं, चार दिनों में आर्टिकल 370 ने 26.15 करोड़ का कारोबार कर लिया है. हालांकि फिल्म के अच्छे प्रदर्शन के बीच एक अहम खबर आई है कि आर्टिकल 370 को गल्फ देशों में बैन कर दिया गया है.
दरअसल, यामी गौतम स्टारर फिल्म को गल्फ देशों में यानी की खाड़ी देशों में बैन कर दी गई हैं. फारस की खाड़ी से लगे कुल 6 मुस्लिम देश हैं, जिन्हें खाड़ी कहा जाता है. इसमें कुवैत, ओमान, सऊदी अरब अमीरात, कतर और बहरीन शामिल है. हालांकि इन 6 देशों में से संयुक्त अरब अमीरात में आर्टिकल 370 पर बैन नहीं लगाया है, लेकिन बाकी के 5 देशों में इस फिल्म को बैन कर दिया गया है. बता दें कि इससे पहले भी बॉलीवुड की कई फिल्मों को गल्फ देशों में बैन किया जा चुका है. वहीं, बीते महीने ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर को भी गल्फ देशों में बैन कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें- PM Modi ने किया फिल्म Article 370 का जिक्र, Yami Gautam ने पोस्ट शेयर कर जताई खुशी
फिल्म को मिली अच्छी रेटिंग
फिल्म को लेकर बात करें तो इस फिल्म को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. फिल्म को क्रिटिक्स ने भी काफी सराहा है. वहीं, इस फिल्म को IMDB पर 10 में से 8.8 रेटिंग दी गई है. बता दें कि फिल्म 20 करोड़ के कथित बजट में तैयार की गई है और फिल्म ने महज 4 दिनों में अपने बजट से ज्यादा कमाई कर ली है. वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो दुनिया भर में फिल्म ने 36 करोड़ का कारोबार कर लिया है. फिल्म जल्द ही 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.
ये भी पढ़ें- Article 370 Box Office: यामी गौतम की फिल्म ने संडे को दिखाया कमाल, तीसरे दिन कर डाली छप्पर फाड़ कमाई
फिल्म में नजर आए ये अहम कलाकार
आर्टिकल 370 फिल्म का डायरेक्शन आदित्य सुहाष जंभाले ने किया है. फिल्म के निर्माता आदित्य धर हैं, जो कि उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के लिए जाने जाते हैं. फिल्म में यामी गौतम और प्रियामणि के अलावा अरुण गोविल नजर आए हैं, जिन्होंने पीएम मोदी का रोल निभाया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Article 370 के मेकर्स को लगा झटका, गल्फ देशों में बैन हुई Yami Gautam की फिल्म