डीएनए हिंदी: Shraddha Arya to work with Karan Johar: टीवी की दुनिया के टॉप टीआरपी कलाकारों- श्रद्धा और्या (Shraddha Arya) और अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) ने मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) से मुलाकात की है. श्रद्धा आर्या को जी टीवी के मशहूर सीरियल 'कुंडली भाग्य' में 'प्रीता' के तौर पर देखा जाता है. वहीं 'नागिन' जैसी सीरीज में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुके एक्टर अर्जुन बिजलानी की भी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. दोनों कलकारों ने करण जौहर से मुलाकात की है. सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें सामने आने के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि ये कलाकार करण जौहर की फिल्म में काम करने वाले हैं.

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली टीवी एक्ट्रेस ने करण जौहर के साथ मुलाकात की तस्वीरों को शेयर किया है. श्रद्धा की तरफ से शेयर किए गए पोस्ट में, वह  करण जौहर की तरफ से साइन किए गए खास नोट को पकड़े हुए दिखाई दे रही हैं. नोट में लिखा था, "डियर श्रद्धा, धर्मा फैमिली में आपका स्वागत है. बहुत सारा प्यार, करण." 

ये भी पढ़ें - KGF 2: 'रॉकी भाई' ने कर ली बारात में ढोल बजाने की नौकरी, एक्टर यश के हमशक्ल को देख फैंस हुए हैरान

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12)

 

इस नोट के बाद इस बारे में लोग अटकलें लगनाने लगे हैं कि कहीं टीवी एक्ट्रेस करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में एक्टिंग तो नहीं करने वाली है. 

ये भी पढ़ें - Sarath Chandran: महज 37 साल की उम्र में साउथ एक्टर सरथ चंद्रन का निधन

वहीं 'खतरों के खिलाड़ी 11' के विनर अर्जुन बिजलानी ने भी करण जौहर के साथ अपनी तस्वीर को शेयर किया है. श्रद्धा की ही तरह करण जौहर ने अभिनेता का धर्मा फैमिली में वेलकम किया था और भविष्य में उनके साथ फिर से काम करने की उम्मीद जताई.

नोट में लिखा था, "प्रिय अर्जुन, मेरी फिल्म का हिस्सा बनने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. धर्मा में आपका स्वागत है और मैं भविष्य में आपके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं." अर्जुन ने अपनी खुशी व्यक्त की और करण जौहर को धन्यवाद दिया और कहा कि उन्हें खुशी है कि वह उनकी जादुई फिल्म का हिस्सा बन सकते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Arjun Bijlani-Shraddha Arya appeared with Karan Johar will do Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani
Short Title
Karan Johar के साथ नजर आए श्रद्धा आर्या और अर्जुन बिजलानी, क्या करेंगे इस फिल्म
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Karan Johar, Shradha Arya and Arjun Bijalni : करण जौहर, श्रद्धा आर्य और अर्जुन बिजलानी
Caption

Karan Johar, Shradha Arya and Arjun Bijalni : करण जौहर, श्रद्धा आर्य और अर्जुन बिजलानी

Date updated
Date published
Home Title

Karan Johar के साथ नजर आए श्रद्धा आर्या और अर्जुन बिजलानी, क्या करेंगे इस फिल्म में काम?