डीएनए हिंदी: हर मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह (Arijit Singh) नए साल में अपने फैंस को एंटरटेन करने के लिए कई शहरों में परफॉर्म करने के लिए जाने वाले हैं. वहीं, इस बीच उनके कोलकाता वाले कॉन्सर्ट को कैंसिल किए जाने की रिपोर्ट्स आ रही हैं. अरिजीत का कॉन्सर्ट की तारीख रिलीज कर दी गई थी लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ये शो कैंसिल कर दिया गया है. वहीं, रिपोर्ट्स में कैंसिल होने की वजह राजनीति बताई जा रही है. दावा किया जा रहा है कि अरिजीत ने एक दफा सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) के सामने 'गेरुआ' (Gerua Song) गाना गा दिया था, सिंगर को इसलिए ये सजा मिली है.

दरअसल, 18 फरवरी को कोलकाता में सिंगर अरिजीत का कॉन्सर्ट होने वाला था और कॉन्सर्ट की तारीख भी फाइनल हो गई थी लेकिन इस बीच अचानक परमीशन रद्द कर दी गई और इस वजह से अरिजीत का शो कैंसिल करना पड़ा. अरिजीत का शो कैंसिल होने को लेकर भाजपा नेता अमित मालवीय का रिएक्शन आया है और उन्होंने अपने ट्वीट में ममता बनर्जी की नाराजगी को वजह बताया है. उनके मुताबिक अरिजीत ने एक बर ममता बनर्जी के सामने शाहरुख खान, काजोल की फिल्म 'रंग दे तू मोहे गेरुआ' गाया था जिसकी वजह से उन्हें ये सजा मिली है.

ये भी पढ़ें- Singer Ankit Tiwari के पैरों में गिर पड़ा क्रेजी फैन, वीडियो देखकर लोग बोले- फेक है...

Arijit Singh

मालवीय ने ट्वीट किया है जिसमें लिखा है कि 'सीनियर बच्चन निशाने पर आ गए थे जब उन्होंने कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में नागरिक स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए की कमी होने की बात कही थी. अरिजीत सिंह जिन्होंने ममता बनर्जी के सामने 'रंग दे तू मोहे गेरुआ' गाया था उनका हाल ही में ईकोपार्क में एक शो कैंसिल किया गया है. ये शो HIDCO ने रद्द किया है जो कि एक सरकारी संस्था है'.

ये भी पढ़ें- सिंगिंग के बाद क्या है आशा भोसले का दूसरा प्यार? जान कर रह जाएंगे हैरान

इस पूरे मामले पर पश्चिम बंगाल के मिनिस्टर फिरहाद हकीम सफाई दी है. एएनआई की मानें तो फिरहाद ने बताया है कि अरिजीत सिंह का कॉन्सर्ट G-20 इवेंट से क्लैश कर रहा था, जो कि उसी जगह होने वाला है इसलिए उनका शो कैंसिल किया गया है.वहीं, अभी तक इस पूरे मामले पर सिंगर की ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
arijit singh Kolkata concert cancelled for singing gerua song infront of mamata banerjee says bjp leader
Short Title
'Mamata Banerjee के सामने 'गेरुआ' गाने पर Arijit Singh को मिली सजा', जानिए क्या
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Arijit Singh Kolkata Concert Cancelled
Caption

Arijit Singh Kolkata Concert Cancelled: अरिजीत सिंह का कोलकाता कॉन्सर्ट कैंसिल

Date updated
Date published
Home Title

'Mamata Banerjee के सामने 'गेरुआ' गाने पर Arijit Singh को मिली सजा', जानिए क्या है पूरा मामला