नागपुर के वायरल चायवाला डॉल चायवाला (Dolly Chaiwala) साल 2024 में काफी फेमस हुए थे. दरअसल, 2024 में उन्होंने बिल गेट्स (Bill Gates) को चाय सर्व की थी, जिसके बाद वह इंटरनेट पर खूब वायरल हुए थे. अपनी अनोखी चाय को लेकर फेमस डॉली ने हाल ही में बॉलीवुड एक्टर और निर्माता अरबाज खान (Arbaaz Khan) से भी बिजनेस संबंधी कुछ काम को लेकर मुलाकात की और इसकी फोटो भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की, जो काफी वायरल हो रही है.
डॉली ने इंस्टाग्राम पर अरबाज संग सिर्फ फोटो ही नहीं बल्कि बातचीत करते हुए वीडियो भी शेयर किया है. एक वीडियो में डॉली और अरबाज एक दूसरे का अभिवादन करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद अरबाज खान बेहद जोश के साथ सुपरस्टार डॉली कहते हैं. हालांकि इसके बाद डॉली कहते हैं, '' स्टार बोले तो एक ही भाई है हमारे, सलमान भाई. इस पर अरबाज कहते हैं, '' आप भी कुछ कम नहीं हो. इस वीडियो के कैप्शन में डॉली ने लिखा, '' बिजनेस की बातें अरबाज खान सर के साथ.
यह भी पढ़ें- Malaika Arora ने बेटे Arhaan Khan के 22वें जन्मदिन पर लुटाया प्यार, बचपन की फोटो शेयर कर दी शुभकामनाएं
लोगों ने किए कमेंट्स
वहीं, जैसे ही डॉली ने अरबाज संग फोटोज शेयर की, लोगों ने कमेंट्स करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, '' इतने बुरे दिन अरबाज खान के, इसके साथ बिजनेस? वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, '' बर्गर खाएगा. तीसरे यूजर ने लिखा, '' बड़ी बात है इंडस्ट्री के लोगों से, अभी पिक्चर बची है तू प्रोमो देख.
यह भी पढ़ें- तलाक के बाद इन सेलेब्स को देनी पड़ी करोड़ों की एलिमनी
सलमान और सोहेल से भी मिल चुके हैं डॉली चायवाला
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब डॉली ने किसी बॉलीवुड एक्टर से मुलाकात की है. इससे पहले वह सलमान खान के होस्ट शो बिग बॉस 18 में पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपनी स्पेशल चाय बनाई थी. इसके अलावा वह एक बार सलमान खान के छोटे भाई और एक्टर सोहेल खान से भी मिले थे.
जल्द इस फिल्म में दिखेंगे अरबाज
काम को लेकर बात करें तो अरबाज खान आखिरी बार वेब सीरीज तनाव में नजर आए थे, इसमें उन्होंने विक्रांत राठौर का रोल किया था. इसके अलावा वह मलयालम एक्शन फिल्म बिग ब्रदर में भी दिखे थे. इन सभी के बाद वह सितारे जमीन पर नजर आएंगे, जिसमें आमिर खान होंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Arbaaz Khan, Dolly Chaiwal
Arbaaz Khan ने की Dolly Chaiwala से मुलाकात, Salman Khan को चायवाला ने कहा 'सुपरस्टार'