देश के जाने माने म्यूजिशियन एआर रहमान (AR Rahman) अपनी पर्सनल लाइफ को काफी समय से चर्चा में हैं. उन्होंने 29 साल बाद अपनी वाइफ सायरा बानो (Saira Banu) से तलाक ले लिया है. पिछले कुछ समय से लोगों की नजरें उनपर टिकी हुई हैं. अब तलाक की अनाउंसमेंट के बाद खबरें आईं कि रहमान म्यूजिक से ब्रेक ले रहे हैं. हालांकि इस मामले पर उनकी बेटी और बेटे ने खुद बड़ी बात कह दी है.
एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो के अलग होने की खबर आने के बाद कई अफवाहें फैली हैं. अब दावा किया जा रहा है कि रहमान एक साल का ब्रेक ले रहे हैं. इसे बेटी खतीजा रहमान और बेटे अमीन ने खारिज कर दिया और इसे निराधार बताया है.
Pls stop spreading such useless rumours. https://t.co/lWP16nd5iH
— Khatija Rahman (@RahmanKhatija) December 6, 2024
दरअसल एक यूजर ने कुछ पोस्ट किया होगा जो अब डिलीट कर दिया गया है. इसी पर खतीजा ने रिएक्ट किया है और लिखा 'कृपया ऐसी बेकार अफवाहें फैलाना बंद करें.' साथ ही बेटे अमीन ने भी इंस्टा स्टोरी शेयर कर इसे खारिज किया था.
ये भी पढ़ें: इन 7 सेलेब्स के लिए मनहूस रहा ये साल, तलाक या ब्रेकअप कर हुए अलग
19 नवंबर को सायरा बानो और एआर रहमान ने अपने अलग होने का ऐलान किया था. 29 साल की शादी टूटने का दुख उनके हर फैन को था. इसके बाद एआर रहमान की टीम की मेंबर मोहिनी डे के तलाक की खबर आने से कॉन्ट्रोवर्सी होने लगी, यहां तक कि रहमान और मोहिनी के लिंकअप की अफवाहे भी फैलने लगी थी. इसपर रहमान ने लीगल नोटिस भी भेजा था.
ये भी पढ़ें: तलाक के बाद पहली बार कैमरे में कैद हुए AR Rahman, चेहरे पर उदासी देख फैंस हुए परेशान
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
तलाक के बाद काम से लंबा ब्रेक लेंगे AR Rahman? बेटी Khatija ने खुद बता दी सच्चाई