डीएनए हिंदी: ऑस्कर जीत चुके संगीतकार एआर रहमान (AR Rahman) इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में बने हुए हैं. कुछ दिनों पहले साउथ का एक बड़ा अवॉर्ड रिसीव करते वक्त उन्होंने पत्नी सायरा बानो को हिंदी बोलने से रोक दिया था, जिस पर खूब विवाद खड़ा हो गया था. वहीं. अब एक बार फिर से ऐसी ही शॉकिंग वाकये की वजह से एआर रहमान खबरों में आ गए हैं. हाल ही में उनका म्यूजिक कॉन्सर्ट (AR Rahman Pune Music Concert) बीच में बंद करवा दिया गया है. पुलिस ने एआर रहमान के प्रोग्राम के बीच में आकर स्टेज पर जाकर उन्हें गाने से रोक दिया, इस दौरान इवेंट में मौजूद लोग हक्के- बक्के रह गए.
दरअसल, एआर रहमान 30 अप्रैल को पुणे के राजा बहादुर मिल इलाके में आयोजित एक ईवेंट पर परफॉर्म करने पहुंचे थे. उनका प्रोग्राम शुरू भी हो गया था लेकिन अचानक पुलिस ने बीच में आकर उनका ये प्रोग्राम बंद करवा दिया. पुणे पुलिस ने स्टेज पर चढ़कर सिंगर को गाने से रोक दिया. पुलिस ने सारा इंतजाम भी फौरन बंद करवा दिया. ऑडिएंस के साथ- साथ खुद एआर रहमान भी मामला समझ नहीं पाए. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ये सब इसलिए किया गया गया क्योंकि इवेंट में कानूनों का उल्लंघन हुआ था.
ये भी पढ़ें- AR Rahman ने बीवी को हिंदी बोलने से रोका, Video में देखें क्यों कहा 'तमिल में बात करो'
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक एआर रहमान जिस कॉन्सर्ट में परफॉर्म करने के लिए पहुंचे थे. उसके लिए प्रशासन से 10 बजे के बाद की कोई परमिशन नहीं ली गई थी. देर रात तक चल रहे इस इवेंट में कानून का उल्लंघन होता देख पुलिस ने बीच में आकर शो रोक दिया. बताया जा रहा है कि एक पुलिस ऑफिसर स्टेज पर चढ़ गया और इशारा करते हुए एआर रहमान को गाना बंद करने के लिए कहा. इसके बाद सिंगर बैक स्टेज चले गए और प्रोग्राम बंद हो गया. पुणे पुलिस ने इस मामले में आधिकारिक बयान भी जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि इवेंट में एआर रहमान अपना आखिरी गाना गा रहे थे और उन्हें वक्त का अंदाजा नहीं रहा.
ये भी पढ़ें- AR Rahman: कभी आत्महत्या के बारे में सोचते थे एआर रहमान, इस वजह से हिंदू से बने थे मुसलमान
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
AR Rahman का कॉन्सर्ट पुलिस ने बीच में कराया बंद, जानें स्टेज पर चढ़कर गाने से क्यों रोका?