डीएनए हिंदी: एआर रहमान(AR Rahman) एक बेहतरीन सिंगर और म्यूजिक कंपोजर हैं. उनके लाखों की संख्या में फैंस है. वहीं, रविवार के दिन चेन्नई के आदित्यराम पैलेस में माराकुमा नेनजाम कॉन्सर्ट का आयोजन किया गया था. इस दौरान भारी संख्या में वहां पर भीड़ पहुंची थीं. हालांकि इस कॉन्सर्ट में कई प्रकार की घटनाएं, महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और चोंटे लगने की खबरें सामने आई हैं. बता दें कि एआर रहमान के कॉन्सर्ट में करीब 50 हजार से ज्यादा लोग हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एआर रहमान के कॉन्सर्ट के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. इन वायरल क्लिप में लोग यह दावा करते हुए नजर आ रहे हैं कि महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की गई है और कॉन्सर्ट में बच्चे घायल हो गए हैं. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि एआर रहमान की टीम ने उनके साथ धोखाधड़ी की है.
ये भी पढ़ें- AR Rahman Birthday: कभी आत्महत्या के बारे में सोचते थे एआर रहमान, इस वजह से हिंदू से बने थे मुसलमान
लोगों ने जताई नाराजगी
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने कॉन्सर्ट का वीडियो शेयर किया है और लिखा है- ये ACTC द्वारा AR Rahman Scam 2023 के इतिहास में अब तक का सबसे बेकार म्यूजिक कॉन्सर्ट था. मानवता का सम्मान करें. मेरे अंदर के 30 साल पुराने फैन की आज मौत हो गई है. मंच पर एक कलाकार कभी यह नहीं देख सकता कि अन्य क्षेत्रों में क्या हो रहा है, बस उसे देखता रहे. इसके साथ ही शेयर किए गए वीडियो में लोग कॉन्सेप्ट को लेकर प्रतिक्रियाएं देते हुए नजर आ रहे हैं. कॉन्सर्ट में भाग लेने के लिए पहुंचे लोगों का कहना है कि उनके बच्चों को चोट लगीं. वहीं, किसी ने कहा कि ये सबसे बुरा कॉन्सर्ट था. वीडियो में साफ तौर पर भारी संख्या में भीड़ को देखी जा सकती है.
It was worst concert ever in the History #ARRahman #Scam2023 by #ACTC. Respect Humanity. 30 Years of the Fan in me died today Mr. #ARRAHMAN. #MarakkumaNenjam Marakkavey Mudiyathu, . A performer in the stage can’t never see what’s happening at other areas just watch it. pic.twitter.com/AkDqrlNrLD
— Navaneeth Nagarajan (@NavzTweet) September 10, 2023
ये भी पढ़ें- Ponniyin Selvan 2 के गाने पर हुआ बवाल, AR Rahman से सिंगर बोले 'मेरे पिता की गाई शिव स्तुति से चुराई धुन'
भगदड़ में बच्चों को लगी चोट
इसके साथ ही एक और यूजर ने लिखा- लोग शो तक पहुंच नहीं पाए जिसकी वजह से वापस लौट रहे हैं. महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की गई, भगदड़ में बच्चे घायल हो गए, बुजुर्ग दम घुटने के कारण गिर पड़े, जबकि एआर रहमान अभी भी बंद आंखों के साथ गा रहे थे और ये मेरे परिवार के लिए मौत के करीब का अनुभव था.
People returning after they couldn’t get access to the show. Ladies molested, children’s injured in the stampede, elderly collapsed due to suffocation while @arrahman was still singing with a closed eye 😒 shit show and a near death experience for my family #ARRahman @actcevents pic.twitter.com/9xlu5TsqZ8
— Vinister⚡ (@Vinisterverse) September 10, 2023
महिलाओं संग हुआ बुरा बर्ताव
वहीं, एक और ट्विटर यूजर ने लिखा- आज महिलाओं के साथ बुरा बर्ताव करने के लिए भीड़ को बहाना बनाने वाले पुरुषों की संख्या बहुत ज्यादा है. हम सांस लेने के लिए स्ट्रगल कर रहे थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
AR Rahman के कॉन्सर्ट में बवाल, बच्चों को लगी चोट तो महिलाओं के साथ हुई छेड़छाड़, देखें Video