दिग्गज सिंगर और म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान (AR Rahman) को लेकर बड़ी खबर सामने आई थी जिससे उनके फैंस काफी परेशान हो गए हैं. उन्हें रविवार को डिहाइड्रेशन के कारण अस्पताल (AR Rahman hospitalized) में भर्ती कराया गया था. वहीं अब खबरें हैं कि वो ठीक हैं और कुछ समय के लिए अस्पताल में रहने के बाद रहमान को छुट्टी दे दी गई है. यहां जानें अब उनका हाल कैसा है.
खबरें आईं कि एआर रहमान को रविवार की सुबह करीब 7.30 बजे सीने में दर्द की शिकायत के बाद चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद उनके कुछ टेस्ट कराए गए और वो कुछ घंटों कर डॉक्टर्स की निगरानी में रहे. इसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. डेक्कन हेराल्ड की मानें तो मेडिकल जांच और इलाज के बाद अब उनकी हालत में सुधार है और उन्हें छुट्टी दे दी गई है.
वहीं उनके बेटे एआर अमीन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अस्पताल से एक मेडिकल बुलेटिन साझा किया. इसमें लिखा 'एआर रहमान डिहाइड्रेशन के लक्षणों के साथ आज सुबह अपोलो अस्पताल, ग्रीम्स रोड गए और नियमित जांच के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई.' रहमान की बेटी रहीमा ने भी यही पोस्ट किया है.
ये भी पढ़ें: Ar Rahman की तबीयत बिगड़ी, सीने में दर्द के चलते कराया गया अस्पताल में भर्ती
इंस्टाग्राम पर अमीन ने लिखा 'हमारे सभी प्यारे फैंस, परिवार और शुभचिंतकों को, मैं आपके प्यार, प्रार्थनाओं और समर्थन के लिए ईमानदारी से धन्यवाद देता हूं. मेरे पिता डिहाइड्रेशन के कारण थोड़ा कमजोर महसूस कर रहे थे, इसलिए हमने कुछ नियमित टेस्च किए, लेकिन मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अब वह ठीक हैं.'
इस खबर से उनके फैंस ने राहत की सांस ली है और लोग उनके लिए दुआ कर रहे हैं. पिछले महीने एआर रहमान ने चेन्नई में एडी शीरन के साथ कॉन्सर्ट में परफॉर्म किया था जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

AR Rahman
AR Rahman को हॉस्पिटल से मिली छुट्टी, इस वजह से हुए थे भर्ती, जानें हेल्थ अपडेट