डीएनए हिंदी: देसी गर्ल यानी प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों अपने एक बयान को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में एक शॉकिंग खुलासा करते हुए बताया था कि उन्हें मजबूर होकर बॉलीवुड को अलविदा कहना पड़ा. वहीं, उनके इस बयान के बाद ये मामला गर्मा गया है. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) से लेकर शेखर सुमन (Shekhar Suman) तक कई फेमस हस्तियां प्रियंका के इस खुलासे पर अपनी राय रख चुकी हैं. इस लिस्ट में अब फेमस फिल्म मेकर अपूर्व असरानी (Apurva Asrani) का नाम भी शामिल हो गया है. अपूर्व असरानी ने प्रियंका का सपोर्ट किया है. इसके साथ ही फिल्म मेकर ने खुलासा करते हुए बताया है कि किस तरह बॉलीवुड में मौजूद एक कैम्प पूरी इंडस्ट्री को कंट्रोल करता है. 

क्या बोले अपूर्व असरानी?
हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए गए एक इंटरव्यू में अपूर्व असरानी ने कहा, 'इंडस्ट्री में परिवारवाद चरम पर है. बॉलीवुड माफियाओं के उनके अपने फेवरेट्स हैं. उन्हें अपने लोगों के साथ काम करने का पूरा हक है लेकिन परेशानी तब होती जब वे किसी के खिलाफ गैंग बना लेते हैं. वे किसी एक्टर या टेक्निशियन के इतने खिलाफ हो जाते हैं कि फिर वो लाख कोशिशों के बाद भी इस पूरे सिस्टम में काम नहीं कर पाता है.'

यह भी पढ़ें- Priyanka Chopra ने बॉलीवुड छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी, सालों बाद शॉकिंग खुलासे के साथ बयां किया दर्द

प्रियंका चोपड़ा के बारे में बता करते हुए असरानी ने कहा, 'प्रियंका ने बर्फी और अग्निपथ जैसी हिट फिल्में दी हैं लेकिन उन्हें उनकी फिल्मों के लिए कोई क्रेडिट नहीं मिला. उल्टा उनके बारे में लिखा गया है कि वो एक एक्टर के तौर अच्छा नहीं कर पा रही हैं. या कोई भी एक्टर उनके साथ काम नहीं करना चाहता है. बॉलीवुड में उनको कॉर्नर किया जाने लगा था लेकिन प्रियंका ने हार नहीं मानी और उन्होंने इस पूरे सिस्टम से अलग अपनी राह बना ली.'

फिल्म मेकर ने आगे कहा, 'मैंने यहां कई बार लोगों का इगो हर्ट होते देखा है. अगर कोई एक्टर फिल्म को रिजेक्ट कर देता है तो ये इगो घमंड से जुड़ जाता है. इसके बाद उस एक्टर के खिलाफ काम शुरू हो जाता है. मीडिया का इस्तेमाल किया जाता है. उसके खिलाफ कैम्पेन चलाया जाता है और उस एक्टर की इमेज को बिगाड़ने की पूरी कोशिश की जाची है. फेक और मनगढ़ंत स्टोरीज बनाई जाती हैं. इसके बाद तो वो चाहे कितना भी अच्छा काम क्यों ना कर लें, उसे बुरा रिव्यू ही दिया जाता है. उसकी फिल्म या कोई प्रोजेक्ट कितना भी अच्छा करे लेकिन उसकी सक्सेस की न्यूज ही नहीं दिखाई जाती है. इस तरह एक अच्छे खासे एक्टर की इमेज को खराब कर दिया जाता है और ऐसा उन लोगों के साथ सबसे ज्यादा किया जाता है जिनका इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर नहीं है.'

यह भी पढ़ें: पति Nick Jonas के साथ ऑटो की सवारी पर निकलीं Priyanka Chopra, जमकर दिए पोज, लोगों ने की तारीफ

अपूर्व असरानी यहीं नहीं रुके, अपनी बात में दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सुशांत के खिलाफ साजिश रची गई थी. असरानी के मुताबिक, 'सुशांत को पूरे सिस्टम ने कॉर्नर कर दिया था. उन्हें अवॉर्ड शोज से दूर किया गया. उनकी आखिरी फिल्म ने 100 करोड़ रुपये कमाए थे लेकिन इन्होंने उसे भी फ्लॉप बता दिया. वो बहुत दिमाग की बातें करता था लेकिन उसके शब्दों को उसका पागलपन बताया गया. उसे आखिर तक परेशान किया गया. उस पर मीटू लगवाया गया और सबसे बुरा ये कि ये सब हमारे सामने था लेकिन हम देख नहीं पाए.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Apurva Asrani on lobbying in Bollywood After Priyanka Chopra says mafia planned to corner sushant singh rajput
Short Title
Priyanka Chopra के बाद इस फेमस फिल्म मेकर ने खोली बॉलीवुड की पोल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
(Apurva Asrani-Priyanka Chopra)
Date updated
Date published
Home Title

Priyanka Chopra के बाद इस फेमस फिल्म मेकर ने खोली बॉलीवुड की पोल, Sushant Singh Rajput को लेकर किया बड़ा दावा