9 मार्च 2025 को भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर आईसीसी की चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) अपने नाम की. भारत की जीत पर बॉलीवुड के तमाम स्टार्स ने बधाई दी. वहीं, भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी पत्नी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के कई ऐसे पल हैं, जिन्हें देख फैंस काफी खुश होते हैं. वहीं, भारत की जीत के बाद कपल का एक खूबसूरत पल कैमरे में कैद हुआ. 

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि भारत की जीत के बाद स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बहुत एक्साइटेड होकर अनुष्का को गले लगाने के लिए स्टैंड की ओर भागते हैं. दोनों इसके बाद स्माइल करते हैं और एक दूसरे को गले लगाते हैं. कपल का जश्न मनाते हुए यह पल कैमरे में कैद होता है और वहीं स्टेडियम में मौजूद सभी फैंस भी भारत की जीत का जश्न मनाते हुए नजर आते हैं.

यह भी पढ़ें- Champions Trophy Final: क्या अनुष्का शर्मा ने श्रेयस अय्यर को दी गाली! Ind Vs NZ मैच के दौरान ये क्या हुआ

वीडियो ने जीता फैंस का दिल

इस वीडियो ने ऑनलाइन फैंस का दिल जीत लिया है. वहीं मैच के दौरान अनुष्का विराट कोहली के आउट होने पर काफी निराश दिखीं थी. हालांकि टीम की बड़ी जीत के बाद उनके चेहरे पर खुशी साफ दिख रही थी.

कृति सेनन ने इंडिया की जीत पर कही ये बात

वहीं, टीम इंडिया की जीत पर तमाम बॉलीवुड सेलेब्स ने रिएक्ट किया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने भी अपनी खुशी जाहिर की है. आईफा अवॉर्ड्स 2025 के दौरान मीडिया से बात करते हुए कृति ने कहा, "जब मैंने शोर और हूटिंग सुनी, तो मैंने सोचा, 'कौन आ गया?' और फिर, मुझे एहसास हुआ कि यह दोहरा जश्न था, मुझे बेहद गर्व और खुशी है. आज रात, हम न केवल IIFA के 25 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं, बल्कि भारत की जीत का भी जश्न मना रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Virat Kohli और Anushka Sharma में से कौन है उम्र में बड़ा?

टीम इंडिया ने जीती ट्रॉफी

बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा ने मैच में अहम भूमिका अदा की. उन्होंने टीम की जीत के लिए रोहित ने 76 रनों का योगदान दिया था. जबकि श्रेयस अय्यर की ठोस पारी और स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव की प्रभावशाली गेंदबाजी ने भारत की जीत को पक्का किया. यह भारत की तीसरी ICC चैंपियंस ट्रॉफी जीत है. टीम ने पहली बार 2002 में श्रीलंका के साथ खिताब साझा करते हुए जीत हासिल की, और बाद में 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में ट्रॉफी हासिल की थी. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Anushka Sharma Virat Kohli Hugged Each Other After India Won Champions trophy 2025 Watch Video
Short Title
Anushka-Virat ने भारत की जीत के बाद लगाया एक दूसरे को गले, कैमरे में कैद हुआ ये
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Virat Kohli, Anushka Sharma
Caption

Virat Kohli, Anushka Sharma 

Date updated
Date published
Home Title

Anushka-Virat ने भारत की जीत के बाद लगाया एक दूसरे को गले, कैमरे में कैद हुआ ये खूबसूरत पल

Word Count
470
Author Type
Author