अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अपनी आने वाली फिल्म तन्वी: द ग्रेट (Tanvi The Great teaser) का टीजर लॉन्च कर दिया है. वो इस फिल्म में निर्देशक की कुर्सी संभाल रहे हैं. पिछले साल मार्च में उन्होंने सोशल मीडिया पर इस फिल्म की घोषणा की थी. वहीं कुछ दिन पहले ही इसका पहला लुक भी शेयर किया था. तब लीड एक्ट्रेस का चेहरा छिपाया हुआ था. अब, एक्टर ने आखिरकार खुलासा किया है कि फिल्म में तन्वी की भूमिका शुभांगी दत्त (Tanvi The Great actress Shubhangi Dutt) निभाएंगी. ऐसे में अब इस नई एक्ट्रेस की काफी चर्चा हो रही है.
अनुपम खेर ने टीजर के साथ एक लंबा नोट शेयर किया. उन्होंने लिखा 'तन्वी से मिलिए, फिल्म Tanvi The Great बनाने का विचार मुझे लगभग 4 साल पहले एक असल जिंदगी की बातचीत से आया था और मुझे और हमारी टीम को इसे एक साथ लाने में लगभग तीन साल लग गए. मुझे अपने एक्टिंग स्कूल actor prepares से Tanvi को ढूंढने का 100% यकीन था लेकिन तन्वी को ढूंढना एक मुश्किल काम था! मुश्किल, क्योंकि Tanvi अच्छाई, मासूमियत, आकर्षण, आश्चर्य की भावना, मजाकियापन और पवित्रता का प्रतिनिधित्व करती है! तन्वी अलग है, लेकिन कम नहीं! हमें उसे खोजने में 6 महीने से ज्यादा का समय लगा!.'
अनुपम को कैसे मिली तन्वी
उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा 'एक दिन स्कूल में मेरी मास्टर क्लास में जहां मैंने छात्रों को अपनी आंखें बंद करने और अपने चेहरे पर पूर्ण शांति रखने के लिए कहा था, मैंने शुभांगी को अपनी आंखें बंद किए और पूरे चेहरे पर शांति देखी. बाद में उसने हमें बताया कि वह वास्तव में एक सपनों की दुनिया में थी लेकिन हमेशा तन्वी के गुणों को अपने साथ रखे. यह मेरे लिए और स्कूल के लिए व्यक्तिगत रूप से सबसे खुशी का दिन होगा जब दुनिया आपको शुभंगी द ग्रेट के नाम से पुकारने लगेगी. मेरा ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद. दुनिया फिल्म देखने के बाद उसके बारे में फैसला करेगी लेकिन आपके निर्देशक के लिए मैं आज यह घोषणा करना चाहता हूं कि तन्वी द ग्रेट में आप जादुई हैं.'
ये भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले के बाद Salman Khan ने लिया बड़ा फैसला, UK टूर को किया पोस्टपोन
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Tanvi The Great
कौन हैं शुभांगी? जो फिल्म Tanvi The Great से करेंगी डेब्यू, Anupam Kher से है खास नाता