डीएनए हिंदी: संदीप रेड्डी वांगा(Sandeep Reddy Vanga) के निर्देशन में बनी रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) स्टारर फिल्म एनिमल(Animal) बीते साल 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई थी और इसकी लोगों ने जमकर तारीफ की थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी और शानदार कलेक्शन किया था. इन सभी के अलावा फिल्म में हद से ज्यादा हिंसा दिखाए जाने को लेकर भी एनिमल का विरोध हुआ था. फिल्म की सफलता के बीच एक अहम खबर सामने आई है, कि संदीप रेड्डी वांगा की एनिमल के सह निर्माता होने का दावा करते हुए, सिने1 स्टूडियोज प्राइवेट लिमिटेड ने दिल्ली हाई कोर्ट में एक मुकदमा दायर किया है, जिसमें आरोप लगाया है कि टी-सीरीज ने फिल्म के बौद्धिक प्रॉपर्टी राइट्स में अपना हिस्सा नहीं दिया है.
सिने 1 स्टूडियोज प्राइवेट लिमिटेड का कहना है कि दो प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म का निर्माण करने के लिए एक समझौता किया था, जिसके तहत उसे 35 प्रतिशत लाभ का हिस्सा था और वह रणबीर कपूर स्टारर एनिमल में 35 प्रतिशत बौद्धिक प्रॉपर्टी राइट्स का हकदार था. हालांकि टी-सीरीज के साथ 2019 हस्ताक्षरित अधिग्रहण समझौते में कई धाराओं के उल्लंघन का दावा करते हुए, सिने 1 ने अनुरोध किया है कि फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज नहीं किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें-फ्लाइट अटेंडेंट में दिखी रणबीर, बॉबी और रश्मिका को लेकर दीवानगी, एनिमल स्टारकास्ट से लिया शर्ट पर ऑटोग्राफ
सिने1 स्टूडियोज ने लगाया आरोप
सिने1 स्टूडियोज ने आरोप लगाया कि टी-सीरीज ने फिल्म बनाने प्रचार करने और रिलीज करने के लिए खर्च किया. बिना कोई डिटेल्स शेयर किए बॉक्स ऑफिस बिक्री पर रेवेन्यू पाया और फायदे के समझौते के बाद भी उन्हें कोई पैसा नहीं दिया गया है. सीनियर वकील संदीप सेठी सिने 1 की ओर से पेश हुए और उन्होंने कहा कि, अरे(टी-सीरीज) सारा पैसा इकट्ठा कर रहा है, लेकिन मुझे एक पैसा भी नहीं दिया गया है, मेरा उनके साथ एक लंबा रिश्ता है लेकिन वे समझौते का सम्मान नहीं करते हैं. मैं रिश्ते और कॉन्ट्रैक्ट का सम्मान करता हूं, इसलिए मैं अदालत में जाने में जल्दबाजी नहीं करता था.
ये भी पढ़ें- इस एक्ट्रेस ने रिजेक्ट कर दिया Ranbir Kapoor की बीवी का रोल, जानें Animal से जुड़ा किस्सा
2.6 करोड़ रुपये दे चुकी है टी-सीरीज
दूसरी ओर सीनियर वकील अमित सिब्बल टी-सीरीज की ओर से अपना पक्ष रखते हैं. उन्होंने कहा कि सिने 1 स्टूडियोज ने रणबीर कपूर स्टारर एनिमल में एक पैसा भी निवेश नहीं किया है और कहा कि 2 अगस्त 2022 को किए गए अमेंडमेंट के अनुसार, सिने 1 स्टूडियोज ने 2.6 करोड़ रुपये में अपने सभी बौद्धिक प्रॉपर्टी अधिकार छोड़ दिए. उन्होंने कहा इस संशोधन को छुपाया गया. उन्हें 2.6 करोड़ मिले. उन्होंने फिल्म में एक पाई भी नहीं लगाई है और फिर भी उन्हें 2.6 करोड़ मिले हैं.
मामला गुरुवार के लिए हुआ पोस्टपोन
हालांकि अमेंडमेंट की जांच करने के बाद, जब अदालत ने सेठी और ब्रीफिंग वकील से इस बारे में पूछा कि क्या उन्हें इसकी जानकारी है, तो उन्होंने इनकार कर दिया. जिसके कारण अदालत ने मामले को गुरुवार के लिए स्थगित कर दिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Animal की ओटीटी रिलीज में खड़ी हुई मुश्किल, प्रोडक्शन कंपनी ने टी-सीरीज को पहुंचाया कोर्ट