डीएनए हिंदी: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) स्टारर फिल्म एनिमल (Animal) इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इसकी रिलीज के 19 दिन हो चुके हैं चुके हैं और लगातार इसका धांसू कलेक्शन जारी है. हालांकि अब इसकी कमाई में थोड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. फिल्म ने मंगलवार को भारत में 4.23 करोड़ का कलेक्शन (Animal box office collection) किया, जो एक दिन में सबसे कम कमाई है. ऐसे में सालार (Salaar) और डंकी (Dunki) की रिलीज से इसके कलेक्शन पर और असर पड़ने वाला है.
संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म एनिमल 1 दिसंबर को दुनियाभर में रिलीज हुई थी. Sacnilk.com के आंकड़ों की मानें तो फिल्म ने मंगलवार को भारत में 4.23 का कलेक्शन किया. ये इसके दिन का सबसे कम कलेक्शन है. इसी के साथ भारत में इसकी कमाई 517.94 करोड़ हो गई है और दुनियाभर में इसकी कमाई 900 करोड़ होने वाली है.
ऐसे में रिलीज के तीसरे हफ्ते में आते ही फिल्म की कमाई धीमी हो गई. वहीं अब 21 दिसंबर को शाहरुख खान की डंकी रिलीज होने वाली है और 22 दिसंबर को प्रभास की सालार सिनेमाघरों में दस्तक देगी. ऐसे में दोनों बड़ी फिल्मों की वजह से एनिमल की कमाई पर असर पड़ने वाला है.
ये भी पढ़ें: Bobby Deol को अबरार का किरदार निभाते हुए आती थी घिन, ऐसी हो जाती थी एक्टर की हालत
दर्शकों और आलोचकों के मिले-जुले रिस्पॉन्स के बावजूद एनिमल पठान और जवान के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इस साल की तीसरी भारतीय फिल्म बन गई है. हालांकि डंकी और सालार के कारण इसके 1000 करोड़ रुपये तक पहुंचने की राह कठिन लगती है.
बता दें कि एनिमल की बॉक्स ऑफिस पर मेघना गुलजार की फिल्म सैम बहादुर से सीधी टक्कर थी. दोनों ही फिल्में 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थीं. विक्की कौशल स्टारर इस फिल्म का कलेक्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा. हालांकि फिल्म ने 100 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है और इसे लोगों की जमकर तरीफ भी मिली थी.
ये भी पढ़ें: Animal में रणबीर कपूर ने बनाया बेवकूफ, बॉबी देओल ने 54 की उम्र में बनाई धांसू बॉडी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
तीसरे हफ्ते सुस्त पड़ी ऐनिमल, अब तक कमा डाले इतने करोड़ रुपये