डीएनए हिंदी: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म 'एनिमल' (Animal Box office collection) का बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफर जारी है. फिल्म की धूम मची है और इसने टिकट खिड़की पर अपनी मजबूत पकड़ बनाई है. यही वजह है कि फिल्म रिलीज होने के 5-6 दिनों में 400 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई और जल्द ही 500 करोड़ कमाने वाली है. आइए जानते हैं फिल्म ने अब तक कितने करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.

संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी फिल्म एनिमल ने पहले तो एडवांस बुकिंग में तगड़ी कमाई की. इसके बाद फिल्म ने पहले तीन दिन धांसू कलेक्शन किया. पहले दिन इसने 63 करोड़, दूसरे दिन 66 करोड़ और तीसरे दिन इसने 71 करोड़ कमाए. वहीं चौथे दिन इसकी कमाई में थोड़ी गिरावट आई. फिल्म ने चौथे दिन 43 करोड़ कमाए. 

Sacnilk के आंकड़ों की मानें तो पांचवे दिन यानी मंगलवार को इसके कलेक्शन में और गिरावट आई जिसके चलते इसने लगभग 23 करोड़ कमाए. वीकडे में गिरावट आने के बाद वीकेंड से मेकर्स को उम्मीदे हैं. पहले वीकेंड एनिमल ने काफी अच्छी कमाई की थी. अब नजरें दूसरे वीकेंड पर हैं. ऐसे में मेकर्स को पूरी उम्मीद है कि एनिमल धांसू कलेक्शन कर सकती है. 

ये भी पढ़ें: रणबीर कपूर की एनिमल और विक्की कौशल की सैम बहादुर के लिए ये एक्टर था पहली पसंद, इन कारणों से ठुकरा दी थी फिल्म 

'एनिमल' फिल्म में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना के साथ अनिल कपूर, बॉबी देओल, शक्ति कपूर, सुरेश ओबेरॉय, प्रेम चोपड़ा और तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं. फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है, जो 'कबीर सिंह' और 'अर्जुन रेड्डी' जैसी फिल्में बना चुके हैं. वहीं 'एनिमल' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. फिलहाल इसकी डेट सामने नहीं आई है.

ये भी पढ़ें: Animal की दुश्मन बन गईं ये 5 गलतियां, कमाई गिरने की वजह जानकर लगेगा झटका

वहीं इसी दिन सिनेमाघरों में मेघना गुलजार की सैम बहादुर रिलीज हुई. हालांकि विक्की कौशल स्टारर फिल्म को उतनी लोकप्रियता हासिल नहीं हुई है. बावजूद इस फिल्म ने अभी तक बेहतरीन कारोबार कर लिया है. इन दोनों ही फिल्मों के एक्टर रणबीर कपूर और विक्की कौशल को लोगों की जमकर तारीफ मिल रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Animal Box office collection ranbir kapoor bobby deol rashmika mandanna movie total earnings record breaking
Short Title
500 करोड़ रुपए से चंद कदम दूर है एनिमल,
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Animal Trailer: Ranbir Kapoor
Caption

Animal Trailer: Ranbir Kapoor

Date updated
Date published
Home Title

500 करोड़ रुपए से चंद कदम दूर है एनिमल, जानें कितना रहा कलेक्शन

Word Count
391