बॉलीवुड सुपरस्टार धर्मेंद्र (Dharmendra) के छोटे बेटे और सनी देओल (Sunny Deol) के छोटे भाई बॉबी देओल (Bobby Deol) अपने विलेन वाले रोल के लिए बीते काफी समय से चर्चा में हैं. उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में 28 साल हो चुके हैं और वो 44 से भी ज्यादा फिल्मों में काम चुके हैं पर उनके लिए ये सफर आसान नहीं था. हाल ही में वो अपनी वेब सीरीज आश्रम 3 के पार्ट 2 (Aashram season 3 part 2) को लेकर चर्चा में हैं. इसमें उन्होंने बाबा निराला का रोल निभाया है. इसी बीच बॉबी देओल ने एक इंटरव्यू में अपने मुश्किल दौर को याद किया है. बॉबी ने खुलासा किया कि अपने स्ट्रगल के दौर में उन्हें काम मांगने के लिए लोगों के दरवाजे तक खटखटाने पड़े थे.
हाल ही में इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में बॉबी देओल ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने फिल्मी करियर में काफी उतार चढ़ाव देखे हैं. उन्होंने भले ही शुरुआती दौर में हिट फिल्में दीं पर फिर उन्हें काम मिलना बंद हो गया था. एक्टर ने कहा कि वो फिल्म मेकर्स के पास अपना इंट्रोडक्शन देते थे और कहते थे 'मैं बॉबी देओल हूं. प्लीज मुझे काम दें.' हालांकि एक्टर ने इस बात पर जोर दिया कि किसी को भी काम मांगने में शर्म महसूस नहीं करनी चाहिए.
बॉबी देओल ने आगे कहा कि उनके करियर की शुरुआत के बाद से फिल्म इंडस्ट्री में काफी बदलाव आए हैं. शुरू में उन्हें खूब रोल ऑफर हुए, लेकिन फिर धीर-धीरे उन्हें काम की तलाश करनी पड़ी.
ये भी पढ़ें: Aashram 3 के बाद भी नहीं रुकेंगे 'बाबा निराला', इन 4 फिल्मों में नजर आएंगे Bobby Deol
हाल ही बॉबी देओल को आश्रम के सीजन 3 के पार्ट 2 में देखा गया है. हर बार की तरह इस बार भी बाबा निराला बनकर उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया है. इससे पहले वो इसी साल आई साउथ फिल्म डाकू महाराज में नजर आए थे. फिर वो हरि हर वीरा मल्लू में क्रूर मुगल सम्राट की भूमिका में नजर आएंगे. इसमें पवन कल्याण लीड रोल में हैं. यही नहीं 2023 में आई एनिमल में उन्होंने गूंगे और बहरे शख्स अबरार का रोल प्ले किया है जो ऐसा खतरनाक विलेन बना था.
ये भी पढ़ें: पहली ही मूवी से हुआ हिट, फिर दी लगातार फ्लॉप, अब विलेन बन फिर बॉलीवुड पर छाया ये स्टार
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Bobby Deol
कभी काम के लिए दर-दर भटका इस सुपरस्टार का बेटा, आज बॉलीवुड का खतरनाक विलेन बन छाप रहा करोड़ों