डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के 'मिस्टर इंडिया' यानी सुपरस्टार अनिल कपूर (Anil Kapoor) आज अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं. सन 1983 में 'वो सात दिन' से फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाले एक्टर ने हिंदी सिनेमा को कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. यही वजह है कि अनिल कपूर (Anil Kapoor Birthday) का स्टारडम आज भी कायम है. आज एक्टर के जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं उनकी लाइफ से जुड़े एक मजेदार किस्से के बारे में-

अब यह बात तो हर कोई जानता ही है कि अनिल कपूर ना सिर्फ अपनी एक्टिंग, बल्कि अपने लुक को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं. 66 की उम्र में भी एक्टर अपने झक्कास लुक से आज-कल के एक्टर्स को कम्पीटीशन देते नजर आ जाते हैं. हालांकि, एक तरफ जहां फैंस अपने चहेते कलाकर के इस अंदाज से कायल होकर उनके यंग दिखने के सीक्रेट को जानने के लिए बेताब रहते हैं तो वहीं, एक्टर की फैमली को इसके चलते कई अजीब तरह की परेशानियों का सामना तक करना पड़ता है. ऐसा हमारा नहीं, अनिल कपूर के भाई और फिल्म मेकर बोनी कपूर (Boney Kapoor) का कहना है. 

यह भी पढ़ें- Anil Kapoor को याद आए गरीबी के दिन, मां का दर्द बयां करते हुए निकल पड़े आंसू

अनिल कपूर को लेकर क्या बोले बोनी कपूर?
दरअसल, बीते दिनों बोनी कपूर बेटी जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) के साथ अपनी फिल्म मिली (Mili) के  प्रमोशन के चलते 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) के सेट पर पहुंचे थे. यहां उन्होंने अनिल कपूर को लेकर कुछ ऐसे राज खोले जिनके बारे में सुनकर लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो गए. 

एक्टर के बारे में बात करते हुए फिल्म मेकर ने कहा, 'अनिल जब भी बाथरूम से बाहर आता था तो पूरे घर को पता चल जाता था. वो शीशे में खुद को निहारने के चक्कर इतना बिजी हो जाता ता कि फ्लश तक नहीं करता था.' इतना ही नहीं, बोनी कपूर ने बताया कि कई बार तो एक्टर गीजर तक बंद करना भूल जाते थे जिससे चलते अब तक कई गीजर फट चुके हैं. 

यह भी पढ़ें- जब अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए इस स्टार ने पहनी थी Rishi Kapoor की शर्ट

इसलिए खराब की थी मां की पसंदीदा कबर्ड
खैर, ये तो हुई लुक्स की बात लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्टर अपनी हाइट को लेकर भी काफी ज्यादा परेशान रहते थे? उनकी इस परेशानी ने भी फैमली को काफी परेशान किया है. इसे लेकर एक पुराना किस्सा सुनाते हुए बोनी कपूर ने कहा, 'वो अपनी लंबाई को लेकर काफी एक्साइटिड रहता था. हमारे घर एक कबर्ड थी, जो मां को बहुत प्यारी थी. फिर क्या हुआ कि अनिल ने उस कबर्ड पर पहले मेरी हाइट का एक निशान बनाया और फिर अपनी का. वो थोड़े-थोड़े समय बाद ऐसा ही करता. हर बार एक नया निशान बनाता और दोनों की लंबाई में फर्क देखा करता.'

बोनी कपूर ने कहा, 'वो मेरी हाइट तक तो नहीं पहुंच पाया लेकिन उस कबर्ड पर इतने निशान हो गए कि मेरी मां को दूसरा कबर्ड लेना पड़ा.' 

21 साल बाद होगा अनिल कपूर-जैकी श्रॉफ का रीयूनियन
बात अगर वर्क फ्रंट की करें तो अनील कपूर जल्द गी अनीस बाज्मी की फिल्म में नजर आने वाले हैं. पिंकविला के मुताबिक, फिल्म का टाइटल 'चोर पुलिस' है. फिल्म में अनिल के साथ जैकी श्रॉफ भी होंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Anil Kapoor Birthday actor forget to flush Boney Kapoor revealed bathroom secrets on kapil sharma show
Short Title
खुद को निहारने के चक्कर में फ्लश करना भी भूल जाते थे Anil Kapoor
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Anil Kapoor Birthday
Date updated
Date published
Home Title

Anil Kapoor Birthday: खुद को निहारने के चक्कर में फ्लश करना भी भूल जाते थे अनिल कपूर, बड़े भाई ने खोले कई बाथरूम सीक्रेट्स