डीएनए हिंदी: Ananya Pandey-Vijay Deverkonda: विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और अनन्या पांडे (Ananya Pandey) की फिल्म लाइगर (Liger) सिनेमाघरों में शुक्रवार को रिलीज कर दी गई. इस फिल्म को दर्शकों की तरफ से मिलाजुला असर देखने को मिला. हाल ही में फिल्म का एक सीन वायरल हो रहा है, जिसमें विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स इन दोनों कलाकारों के रिएक्शन को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. सीन में विजय तेज आवाज में चिल्लाते हुए कह रहे हैं आई लव यू, वहीं अनन्या फूट-फूट कर रोने लगती है। इस सीन में अनन्या के रिएक्शन को लेकर लोग अपनी प्रतिक्रिया रख रहे हैं।
एक यूजर ने अनन्या पांडे के रिएक्शन मजाक उड़ाते हुए लिखा, ''और उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला...'' एक अन्य यूजर ने फिल्म में विजय और अनन्या दोनों की खराब एक्टिंग का जिक्र किया है. यूजर ने लिखा, ''मुझे लगा कि वह छींकने जा रहा है. लेकिन क्या इंसान ऐसे ही हकलाता है?" एक अन्य यूजर ने लिखा, "सुबह उठते ही ये आपकी तरफ से दिए गया जाने वाला सबसे पहले एक्सप्रेशन हैं।" एक नेटिजन ने लिखा, "बॉलीवुड औसत दर्जे से भी कम के साथ लगभग 1.5 दशकों से है लगातार इस तरह के बकवास को देख रहा है... अब ये बदल रहा है लोग, अब बेहतर कंटेंट की उम्मीद कर रहे हैं. ऐसी बकवास जीच नहीं."
ये भी पढ़ें: Liger के प्रमोशन को बीच में ही छोड़कर निकले Vijay Deverakonda और Ananya Panday, जानिए क्या है वजह
यहां देखें सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन
It feels like she was sleepy when he proposed her😀😀
— Rohitspeaks (@Rohitspeaks32) August 25, 2022
Seems like scene wanted her to be emotional but our Meryl Streep killed this scene😀🤣#AnanyaPanday #ligerreview #Liger #Flop
Have some audio problem !
— Shiva ॐ The MahaYogi🤘🏻 (@Aadhi_Yogi) August 25, 2022
Can some one tell me, what the guy scolding on her, so she has to cry ?
looks like he had used some vulgar language !!https://t.co/1zP4wxp3eK
Female Arjun Kapoor
— Badass Dad 🚬 🍺 (@Badass_Superdad) August 25, 2022
बात करें फिल्म की कमाई की तो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की वेबसाइट के मुताबिक फिल्म लाइगर ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 28.1 करोड़ का कलेक्शन किया है. ये फिल्म 2500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. फिल्म को करीब आठ करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग मिली है. इस पैन इंडिया फिल्म ने पहले ही दिन बॉलीवुड स्टार्स को पीछे छोड़ दिया है.
ये भी पढ़ें: Liger Review: Vijay Devarakonda की फिल्म को क्यों मिले निगेटिव रिव्यूज, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के तेलुगू वर्जन ने शानदार कमाई की है. वहीं हिंदी वर्जन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया है पर माना जा रहा है कि लाइगर एक हफ्ते में कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब हो सकती है.
विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म लाइगर को मिक्स रिव्यू मिले हैं. पुरी जगन्नाथ के डायरेक्शन में बनी लाइगर स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है. फिल्म में विजय और अनन्या के साथ रोनित रॉय, राम्या कृष्णन और माइक टायसन अहम किरदार निभाते नजर आ रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Liger के इमोशनल सीन पर ट्रोल हुए Ananya Pandey-Vijay Deverkonda, वायरल वीडियो को लोग जमकर कर रहे हैं शेयर