आज हम एक ऐसी बॉलीवुड एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो कि 80 की सुपरहिट एक्ट्रेस रह चुकी हैं. इन्होंने बॉलीवुड के तमाम बड़े स्टार्स के साथ काम किया है.इसके अलावा इस एक्ट्रेस ने अपने से 12 साल छोटे एक्टर से शादी की थी, लेकिन शादी के 13 साल बाद और दो बच्चे होने के बाद तलाक ले लिया था. इसके बाद आज वह अपनी शर्तों पर जिंदगी बिता रही हैं.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं, अमृता सिंह की. अमृता सिंह आज अपना 67वां जन्मदिन मना रही हैं. उनका जन्म 9 फरवरी 1958 को हंडाली, पंजाब में हुआ था. एक्ट्रेस एक सिख परिवार में जन्मी थीं और उनकी मां का नाम रुखसाना सुल्ताना और पिता का नाम शिवेंद्र सिंह विर्क, जो कि एक आर्मी ऑफिसर थे. एक्ट्रेस की मां रुखसाना सुल्ताना एक पॉलिटिकल कार्यकर्ता थीं. एक्ट्रेस ने 1983 में बॉलीवुड फिल्म बेताब से डेब्यू किया था. इस फिल्म में सनी देओल नजर आए थे, जो कि जबरदस्त हिट रही थी. इसके बाद वह मर्द, साहेब, चमेली की शादी, खुदगर्ज, वारिश, राजू बन गया जेंटलमैन जैसी कई फिल्मों में काम किया है.
यह भी पढ़ें-तलाक के बाद इन सेलेब्स को देनी पड़ी करोड़ों की एलिमनी
अमृता सिंह ने की सैफ से शादी
अमृता 80 के दशक की टॉप हीरोइन हुआ करती थीं. उन्होंने अपने करियर में 60 से भी ज्यादा फिल्में की हैं. उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर बात करें, तो अमृता ने सैफ अली खान से शादी की थी. सैफ अमृता से 12 साल छोटे हैं. सैफ से एक्ट्रेस की मुलाकात फिल्म बेखुदी के सेट पर हुई थी. वहीं, सैफ का फिल्मों में करियर शुरू ही हुआ था. दोनों की दोस्ती उसके बाद फिल्म दिल्लगी के सेट पर हुई. दोस्ती के बाद यह प्यार में बदल गया. दोनों ने 3 महीने तक एक दूसरे को डेट किया और उसके बाद 1991 में गुपचुप तरीके से शादी कर ली. बताया जाता है कि अमृता ने सैफ संग शादी के लिए अपना धर्म भी बदल लिया था.
यह भी पढ़ें- बाप-बेटे दोनों के साथ रोमांस कर चुकी हैं ये 9 बॉलीवुड हसीनाएं
सैफ अली से 13 साल बाद हो गया था तलाक
शादी के बाद कपल ने एक दूसरे के साथ 13 साल बिताए. इस बीच वो 2 बच्चों के पेरेंट्स बने, जिसमें से एक सारा अली खान हैं, जो आज बॉलीवुड की एक्ट्रेस हैं और दूसरे इब्राहिम अली खान हैं और वो भी बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार हैं. हालांकि शादी के कुछ साल बाद दोनों के बीच मनमुटाव पैदा हुआ और 13 साल बाद कपल ने तलाक ले लिया. उसके बाद सैफ अली खान ने एक्ट्रेस करीना कपूर कान से दूसरी शादी कर ली. जिनसे उनके दो बच्चे हैं. बता दें कि आज अमृता एक सिंगल लाइफ बिता रही हैं. उन्होंने सैफ संग तलाक के बाद दूसरी शादी नहीं की.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Amrita Singh
80s की इस एक्ट्रेस को हुआ था 12 साल छोटे एक्टर से प्यार, शादी और दो बच्चों के बाद लिया तलाक