अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बॉलीवुड के सुपरस्टार कहे जाते हैं और वह अक्सर ही खबरों में बने रहते हैं. अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड में कई शानदार फिल्में की हैं और उन्होंने दुनिया भर में पॉपुलैरिटी हासिल की है. वह फिल्म निर्माता अपूर्व लाखिया (Apoorva Lakhia) के साथ 2005 की एक्शन थ्रिलर मूवी एक अजनबी (Ek Ajnabee) में काम कर चुके हैं. वहीं, हाल ही में अपूर्व ने अमिताभ बच्चन के साथ एक ऐसे इंसीडेंट को याद किया है, जब बिग बी को वह बैंकॉक के एक स्ट्रिप क्लब में ले गए थे. 

फ्राइडे टॉकीज के साथ बात करते हुए अपूर्व ने याद किया कि उन्होंने अमिताभ को बैंकॉक दिखाने के लिए कहा था. डायरेक्टर ने कहा, '' मैंने कहा सर यह पाटोंग है, यहां लाइव शो होते हैं, अगर मैं आपको ले जाऊंगा तो दंग हो जाएंगे. उन्होंने कहा, '' नहीं हम जाएंगे, तो मैंने कहा चलो चलते हैं''. अपूर्व ने ये भी बताया कि वह अमिताभ और अन्य एक्टर्स अर्जुन रामपाल, विक्रम चटवाल, पेरिजाद जोराबियन और निर्माता बंटी वालिया को पाटोंग के एक रेड लाइट जिले में ले गए थे.

यह भी पढ़ें- 'धन्य हूं कि तुम मेरे बेटे हो', Abhishek-Aishwarya की तलाक की अफवाहों के बीच Amitabh Bachchan ने की जूनियर के लिए दुआ

अमिताभ को पसंद आया था शो

डायरेक्टर ने कहा, '' अमित जी ने एक शर्ट पहनी हुई थी, जिसके बटन बंद थे (लगभग पूरे रास्ते) और उन्होंने थाई धोती जैसी चीज पहनी हुई थी. वह पाटोंग में चल रहे थे और हम एक्सोटिक **** नाम की एक जगह पर जा रहे हैं, जो उस क्लब का नाम था, जहां ये सभी शो होते हैं और अमित जी ने ऐसा शो कभी नहीं देखा था, तो कल्पना कीजिए, हम शो के लिए अमित जी के साथ गए और वहां इंडियन पागल हो गए थे. वह ऐसे चल रहे थे जैसे कि वह जुहू में हो. डायरेक्टर ने ये भी खुलासा किया कि अमिताभ ने शो को माइंड ब्लोइंग कहा था. उन्होंने बताया कि वे सुबह लगभग 2.30 से 3 बजे वापस आए और अमिताभ ठीक 5.30 बजे सेट पर पहुंचे.

यह भी पढ़ें- अभिषेक-ऐश्वर्या के तलाक की अफवाहों के बीच Amitabh Bachchan हुए नाराज, ट्वीट कर निकाला गुस्सा

इन फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके हैं अपूर्व

आपको बता दें कि अपूर्व अपूर्व लाखिया ने मुंबई से आया मेरा दोस्त, शूटआउट एट लोखंडवाला, मिशन इस्तांबुल, जंजीर, हसीना पारकर और क्रैकडाउन जैसी कई अन्य फिल्मों का डायरेक्शन किया है. उन्होंने 2001 में आशुतोष गोवारिकर और आमिर खान की पीरियड स्पोर्ट्स ड्रामा लगान में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर अपने काम की शुरुआत की थी. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
Amitabh Bachchan Went To Bangkok strip club At Age 63 Ek Ajnabee Director Apoorva Lakhia Reveals
Short Title
63 की उम्र में Amitabh Bachchan पहुंचे थे बैंकॉक, स्ट्रिप क्लब में किया था शो एं
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Amitabh Bachchan
Caption

Amitabh Bachchan

Date updated
Date published
Home Title

63 की उम्र में Amitabh Bachchan पहुंचे थे बैंकॉक, स्ट्रिप क्लब में किया था शो एंजॉय

Word Count
458
Author Type
Author