डीएनए हिंदी: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के शहंशाह यानी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. बिग बी इंस्टाग्राम या ट्विटर के जरिए अपने चाहने वालों के साथ जुड़े रहने का एक मौका हाथ से जाने नहीं देते. इस कड़ी में दिग्गज कलाकार एक ट्वीट कर रहे थे लेकिन इस बार उनसे एक बड़ी गलती गई. अपनी इस गलती का अहसास होने के बाद अमिताभ बच्चन ने फैंस से माफी भी मांगी जिसके बाद कुछ लोग उन्हें मजाकिया अंदाज में रिप्लाई कर रहे हैं तो कुछ ने अभिनेता को ट्रोल भी किया है. 

क्या है पूरा मामला?
अमिताभ बच्चन अपनी दमदार एक्टिंग के साथ-साथ मजाकिया अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं. सोशल मीडिया पर अभिनेता की काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है. यही वजह है कि अमिताभ बच्चन जब कभी भी कोई पोस्ट शेयर करते हैं, वो खूब वायरल होती है. इसी कड़ी में अब एक बार फिर उनका एक ट्वीट जमकर शेयर किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- Amitabh Bachchan के नाती को डेट कर रही हैं सुहाना खान, फिल्म के सेट पर बढ़ी नजदीकियां

बिग बी ने हाल ही में एक ट्वीट करते हुए लिखा, 'टी 4515 एक बड़ी गलती...  T 4514 के बाद मेरे सभी पिछले ट्विट गलत हो गए हैं. T 5424,5425,5426,4527, 5428, 5429, 5430 .. सभी गलत हैं .. उन्हें T4515, 4516, 4517, 4518, 4519, 4520, 452 होना चाहिए था. अपॉलिजी.'

यहां देखें Amitabh Bachchan का ट्वीट-

 

 

इधर, जैसे ही फैंस की नजर अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट पर पड़ी, सोशल मीडिया पर फनी कमेंट्स की बरसात हो गई. अभिनेता के इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'स्पष्टीकरण के लिए धन्यवाद सर. मैं सही में परेशान था क्योंकि ऑर्डर गलत हो गया था और इसकी वजह से मेरी बैलेंस शीट का मिलान नहीं हो रहा था', तो दूसरे ने लिखा,'अरे अच्छा हुआ आपने बता दिया सर, वर्ना मुझे तो सोच-सोचकर नींद भी नहीं आ रही थी. एक और लिखते हैं, 'मार्केट क्रैश करेगा कल अब!' इसी बीच ट्वीट में 'अपॉलिजी' की स्पेलिंग गलत होने कुछ लोग अभिनेता को ट्रोल भी करते नजर आए.  

यह भी पढ़ें- Sharks ने अमिताभ बच्चन को दिया 100 करोड़ के बिजनेस का ऑफर, बिग बी के जवाब ने किया हैरान

यहां देखें लोगों के रिएक्शन-

Amitabh Bachchan

बात अगर वर्क फ्रंट की करें तो अमिताभ बच्चन जल्द ही ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म 'आदिपुरुष' में नजर आने वाले हैं. रामायण पर आधारित इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान भी मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं. 
 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Amitabh Bachchan Trolled for wrong spelling in tweet actor apologized for mistake
Short Title
Amitabh Bachchan: ट्विटर पर बिग बी से हो गई 'बड़ी गलती'
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Amitabh Bachchan क्यों हुए ट्रोल?
Date updated
Date published
Home Title

Amitabh Bachchan: ट्विटर पर बिग बी से हो गई 'बड़ी गलती', माफी मांगने के बाद भी क्यों हुए ट्रोल?