डीएनए हिंदी: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) हिंदी सिनेमा में पांच दशक से भी ज्यादा का वक्त बिता चुके हैं. एक समय था जब उन्होंने महज एक साल में बैक टू बैक पांच सुपरहिट फिल्में दी थीं. लोगों में उनका क्रेज इतना बढ़ गया कि उनकी एक झलक पाने के लिए और उनकी फिल्म के टिकट के लिए लोग घंटों लाइन में लगे रहते थे. इसी पल को याद करते हुए बिग बी ने अपने सोशल मीडियो पर एक फोटो शेयर की है. 44 साल पुरानी इस फोटो में अमिताभ बच्चन तो नहीं हैं पर फिर भी ये तस्वीर उनके दिल के काफी करीब है. इसमें उनकी फिल्म के लिए लोगों का क्रेज साफ तौर पर नजर आ रहा है. 

अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो अक्सर अपनी पुरानी और यादगार फोटो फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. इसी बीच उन्होंने साल 1978 में आई फिल्म डॉन (Don) की रिलीज के दौरान की एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की. इस फोटो में थिएटर के बाद लोगों की लंबी लाइन नजर आ रही है. ये मुंबई के एक्सीलियर सिनेमा के बाहर की फोटो है.

इस फोटो के कैप्शन में बिग बी ने लिखा- मेरी फिल्म डॉन की एडवांस बुकिंग..! और वो कहते थे कि लोगों की लाइन एक मील लंबी थीं...44 साल पहले 1978 में फिल्म रिलीज हुई. और उसी साल ये फिल्में भी आईं, 'डॉन', 'कसम वादे', 'त्रिशूल', 'मुकद्दर का सिकंदर', 'गंगा की सौगंध'...एक साल में 5 ब्लॉकबस्टर!! कुछ तो 50 हफ्ते से अधिक तक चलीं... क्या दिन थे वो भी.'

इस फोटो पर फैंस के भी काफी कमेंट आ रहे हैं. लोग जमकर बिग बी पर प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- आपका जलवा था, है और रहेगा. अन्य यूजर ने लिखा- 

ये भी पढ़ें: 39 साल पहले इतनी भोली-भाली थीं Jaya Bachchan, पुराने दिनों की याद दिला देगा यह वीडियो

वो दौर जब हिट हो रही थीं बिग बी की फिल्में

वो दौर जुबली फिल्मों का दौर था जब अमिताभ बच्चन की फिल्में एक के बाद एक हिट साबित हो रही थीं. सदी के महानायक और शहंशाह कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन को आज इंडस्ट्री में काम करते हुए 53 साल हो गए हैं. अमिताभ बच्चन ने साल 1969 में आई फिल्म सात हिंदुस्तानी से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी.

हालांकि उन्हें असली पहचान फिल्म जंजीर से मिली जो साल 1973 में आई थी. इस फिल्म ने उन्हें 'एंग्री यंग मैन' का टैग दिया था.  इसके बाद 'दीवार', 'डॉन', 'त्रिशुल', 'अभिमान', 'शोले', 'अमर अकबर एंथोनी', 'नमक हलाल', 'अग्निपथ', 'हम', 'कुली', 'शान' जैसी फिल्मों से बिग बी ने सफलता के झंडे गाढ़ दिए. फिल्मों के साथ साथ उनके बोले डायलॉग जबरदस्त हिट साबित हुए और लोग आज भी उन्हें याद रखे हुए हैं.

ये भी पढ़ें: 21 फिल्मों में 'विजय' बने अमिताभ, 15 बार 'प्रेम' बने Salman, नाम रिपिट करने वालों की लंबी है लिस्ट

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Amitabh Bachchan Shares Throwback Pic Of Mile-Long Queues As film Don Turns 44
Short Title
Amitabh Bachchan ने शेयर की 44 साल पुरानी फोटो
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Amitabh Bachchan
Caption

Amitabh Bachchan

Date updated
Date published
Home Title

Amitabh Bachchan ने शेयर की खास तस्वीर, बोले- क्या दिन थे वो भी