साल 2024 में अभिषेक (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के तलाक की अफवाहों ने जोर पकड़ा था, जो कि 2025 तक भी जारी है. हालांकि इन अफवाहों को लेकर अभिषेक-ऐश्वर्या और उनके परिवार वालों ने रिएक्ट नहीं किया हैं. इन सभी के बीच कपल को कई बार साथ भी देखा गया है. वहीं, अब अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने बेटे अभिषेक बच्चन के लिए एक नोट लिखा है. इस दौरान अमिताभ खुद को एक प्राउड पिता बताते हुए नजर आ रहे हैं और जूनियर की जमकर तारीफ कर रहे हैं. 

दरअसल, यह सब अभिषेक की फिल्म आई वांट टू टॉक से जुड़ा है, जिसमें एक्टर ने अर्जुन सेन की भूमिका अदा की है और इसके लिए वह एक डायलॉग की तैयारी करते हुए नजर आ रहे हैं. इसी का वीडियो अमिताभ ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो में अभिषेक अपने जबड़े के चारों ओर एक स्पेशल माउथपीस लगाकर अल्फाबेट बोलने की कोशिश करते हुए दिख रहे हैं. अभिषेक अपने जबड़े को एडजस्ट करते हुए और कैरेक्टर के लिए अपने उच्चारण को सही करने की कोशिश करते हुए दिख रहे हैं.

यह भी पढ़ें- अभिषेक-ऐश्वर्या के तलाक की अफवाहों के बीच Amitabh Bachchan हुए नाराज, ट्वीट कर निकाला गुस्सा

अमिताभ ने कही ये बात

एक फैन ने एक्स पर अभिषेक का वही वीडियो शेयर किया है और अमिताभ बच्चन ने उसी वीडियो को रीट्वीट करते हुए लिखा '' आपका डेडिकेशन अतुलनीय है, आप सबसे मेहनती एक्टर हैं और वाकई में महान है. मेरी प्रार्थनाएं हमेशा आपके साथ हैं. धन्य हूं कि तुम मेरे बेटे हो.

लोगों ने की अभिषेक-अमिताभ की तारीफ

अमिताभ के इस ट्वीट शेयर करने के बाद यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोग भी इसपर अपना रिएक्शन शेयर करते हुए नजर आए. एक यूजर ने लिखा, '' सर आप महानता के सच्चे प्रतीक हैं और थे, दीवार और शोले के 50 साल मुबारक हों. दूसरे यूजर ने लिखा, '' एक पिता का गौरव, एक बेटे का जुनून, दोनों मिलकर हर लक्ष्य को हासिल करना संभव बनाते हैं. तीसरे यूदर ने लिखा,'' यह फिल्म एक एक्टर के लिए बेस्ट फिल्म है. हमने कभी नहीं सोचा था कि अभिषेक एक्टिंग कर रहे हैं. हमने केवल अर्जुन सेन को देखा. सलाम अभिषेक बच्चन.

यह भी पढ़ें- अभिषेक बच्चन ने अमिताभ-जया के साथ अटेंड की शादी, ऐश्वर्या राय हुईं गायब तो फिर उठे सवाल

आई वांट टू टॉक ने किया इतना कलेक्शन

बता दें कि फिल्म आई वांट टू टॉक एक बायोग्राफी पर आधारित ड्रामा है, जो कि कैंसर से पीड़ित अर्जुन सेन के जीवन के बारे में है, जिनके कई ऑपरेशन हुए थे. शूजित सरकार की निर्देशित आई वांट टू टॉक 22 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. हालांकि फिल्म को दर्शकों पॉजिटिव रिएक्शन मिला था, लेकिन कमाई के मामले में यह डिजास्टर साबित हुई. फिल्म का बजट 30 करोड़ का था और इसने केवल 2.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. दूसरी ओर अमिताभ बच्चन फिल्म कल्कि 2898 एडी में नजर आए थे और वह इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति 16 शो को होस्ट कर रहे हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Amitabh Bachchan Share A note For Junior Bachchan Says Tum Mere Bete Ho Amid Divorce Rumours of Abhishek Bachchan Aishwarya Rai
Short Title
'धन्य हूं कि तुम मेरे बेटे हो', Abhishek-Aishwarya की तलाक की अफवाहों के बीच Ami
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Amitabh Bachchan Abhishek Bachchan Aishwarya Rai
Caption

Amitabh Bachchan Abhishek Bachchan Aishwarya Rai

Date updated
Date published
Home Title

Abhishek-Aishwarya की तलाक की अफवाहों के बीच Amitabh Bachchan ने जूनियर पर लुटाया प्यार

Word Count
580
Author Type
Author