बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों अपनी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि हेल्थ को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में उनके अस्पताल में भर्ती होने की खबर आई थी जिसके बाद उनके फैंस काफी चिंता में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें आज यानी 15 मार्च को मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती (Amitabh Bachchan Hospitalised) कराया गया है, जहां पर उनकी एंजियोप्लास्टी (Amitabh Bachchan angioplasty) हुई है. वहीं अब एक्टर का एक वीडियो सामने आया है जिसे देख सभी हैरान हैं. इसमें वो एक क्रिकेट मैच देखने स्टेडियम पहुंचे हैं. फैंस उनकी चिंता कर रहे हैं.

विरल भयानी ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें महानायक को बेटे अभिषेक बच्चन और पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के साथ देखा गया. तीनों आईएसपीएल टी-10 क्रिकेट मैच में साथ नजर आए. मुंबई स्टेडियम में क्रिकेट मैच देखते हुए अमिताभ के एक वीडियो ने लोगों को चौंका दिया है. इस लेटेस्ट वीडियो में अमिताभ सफेद स्वेटशर्ट पहने नजर आए. वीडियो में वो मैच का आनंद लेते और सचिन से बातचीत करते कैमरे में कैद हुए.

फैंस इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'रिलैक्स बॉयज: ये अमिताभ बच्चन का डुप्लीकेट है, असली अमिताभ बच्चन हॉस्पिटल में हैं.' एक और यूजर ने लिखा 'फर्जी खबर न फैलाएं, वह ठीक हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.'


ये भी पढ़ें: Amitabh Bachchan Hospitalised: इस वजह से अस्पताल में भर्ती हुए 'महानायक', इलाज के बीच वायरल हुआ ये पोस्ट


Amitabh Bachchan की हुई एंजियोप्लास्टी

81 साल के एक्टर को आज मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर भारी सिक्योरिटी के बीच सुबह 6 बजे अस्पताल पहुंचे थे जहां पर उनकी एंजियोप्लास्टी हुई है. इसी दौरान उनका एक पोस्ट वायरल हो रहा था जिसपर महानायक ने लिखा 'हमेशा आपके आभार में'.

इन फिल्मों में आएंगे नजर 

वर्क फ्रंट की बात करे तो बिग बी अपकमिंग फिल्म 'कल्कि एडी 2898' को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में उनके साथ साउथ सुपरस्टार प्रभास और कमल हासन नजर आएंगे. इसके बाद वो धारा 84 में दिखाई देंगे और वो तमिल फिल्म वेट्टैयान में मेगास्टार रजनीकांत के साथ दिखेंगे.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Url Title
Amitabh Bachchan Public Appearance Amid Health angioplasty Snapped ISPL Cricket Match son abhishek bachchan
Short Title
एंजियोप्लास्टी के बाद पहली बार नजर आए Amitabh Bachchan
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Amitabh Bachchan
Caption

Amitabh Bachchan 

Date updated
Date published
Home Title

एंजियोप्लास्टी के बाद पहली बार नजर आए Amitabh Bachchan, महानायक को देख फैंस की बढ़ी चिंता 

Word Count
405
Author Type
Author