डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) देश-दुनिया में तगड़ी फैन फॉलोइंग है. उनकी एक्टिंग से लेकर स्टाइल और आवाज तक के लोग दीवाने हैं. ये दीवानगी इस कदर है कि कई लोग तो अमिताभ की कॉपी करते हुए दिखाई दे जाते हैं जिसकी वजह से एक्टर को परेशानी हो रही है. वहीं, अब ऐसा करने से पहले आपको हजार बार सोचना पड़ेगा क्योंकि ये कानूनी तौर पर आपको भारी पड़ सकता है. हाल ही में दिल्ली उच्च न्यायालय ने कुछ ऐसा फैसला सुनाया है जिसकी वजह से हर कोई बिना वजह एक्टर का नाम, आवाज और उनकी तस्वीर का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा.
दरअसल, अपने नाम, छवि, आवाज और व्यक्तित्व विशेषताओं की सुरक्षा की मांग करते हुए महानायक ने दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की थी. इस याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने अमिताभ को अंतरिम राहत दी है. अमिताभ ने इस याचिका में अपनी बदनामी का डर जताया था. अमिताभ का कहना है था कि उनकी इजाजत के बिना कई लोग अपने काम के लिए उनके सेलेब्रिटी स्टेटेस का फायदा उठा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- गालियां देते थे लेनदार... किसी ने फेसबुक पर मांगे 500 रुपए, जब तंगहाली के शिकार हुए सुपरस्टार्स
इसके अलावा अभिताभ बच्चन ने ऐसे लिंक और वेबसाइटों को हटाने की मांग भी की है जिसमें उनकी तस्वीर, आवाज और सेलेब्रिटी स्टेटस का गैरकानूनी तरीके से इस्तेमाल किया गया है. इस मामले में न्यायमूर्ति नवीन चावला की पीठ ने अमिताभ बच्चन के नाम, आवाज के उपयोग पर रोक लगा दी है.
ये भी पढ़ें- Salman Khan के बाद बढ़ाई गई बिग बी की सुरक्षा, दी गई X ग्रेड की सिक्योरिटी
इस मामल में न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी जानकारी दी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अदालत ने कहा है कि यदि आदेश पारित नहीं किया जाता है तो अमिताभ बच्चन की इमेज को नुकसान होने की संभावना है और कुछ मामलों से उन्हें बदनामी भी हो सकती है. वहीं, इस मामले में अभी कर अमिताभ बच्चन की ओर से सोशल मीडिया पर कोई प्रतियक्रिया नहीं दी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Amitabh Bachchan को बदनामी का डर, महानायक का नाम, तस्वीर और आवाज यूज करने पर लगी रोक!