डीएनए हिंदी: महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) हमेशा अपने फैंस से जुड़े रहते हैं. कभी सोशल मीडिया के जरिए तो कभी अपने ब्लॉग के जरिए वो अपने चाहने वालों को अपने बारे में अपडेट देते रहते हैं. इसके अलावा सालों से हर रविवार को वो अपने घर जलसा (Amitabh Bachchan Jalsa) के बाहर आए फैंस का अभिवादन करने आते हैं पर हाल ही में उन्होंने फैंस को उनके घर के बाहर आने से मना कर दिया है. खुद बिग बी ने बताया कि वो इस बार उनसे नहीं मिल पाएंगे. आगे जानें इसके पीछे की वजह क्या है.
अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने फैंस को 'चेतावनी' देते हुए कि वो उनके घर जलसा के बाहर न आएं और सड़क जाम न करें क्योंकि वो अपने फैंस से मिलने के लिए वहां नहीं होंगे. शनिवार रात उन्होंने अपने ब्लॉग पर इस बारे में लिखा. बिग बी ने लिखा, 'निश्चित रूप से कल जलसा के गेट पर नहीं जा पाऊंगा क्योंकि ...मुझे कुछ काम है, जिसके लिए रविवार का दिन निश्चित किया गया है. मैं शाम को 5:45 तक लौटने की कोशिश करूंगा, लेकिन देर हो सकती है तो पहले से चेतावनी दे रहा हूं कि गेट पर ना आएं.'
ये भी पढ़ें: Amitabh Bachchan के साथ Twitter Blue Tick को लेकर फिर हुआ ऐसा झोल, उड़ गई महानायक की नींद
बता दें कि बिग बी इन दिनों अपनी फिल्म सेक्शन 84 की शूटिंग कर रहे. उन्होंने अपने एक ब्लॉग में बताया था कि ये एक कोर्ट रूम ड्रामा थ्रिलर है. वहीं कुछ समय पहले बिग बी को पसली में चोट आ गई थी. वो फिल्म प्रोजक्ट के की शूटिंग के दौरान घायल हो गए थे. इस चोट से वो काफी समय तक परेशान रहे पर अपने फैंस के साथ उन्होंने अपनी हेल्थ से जुड़ी हर अपडेट शेयर की है. इस चोट के बाद बिग बी पूरी तरह से बेड रेस्ट पर थे और डॉक्टरों की निगरानी में थे.
ये भी पढ़ें: Prabhas और Deepika Padukone की फिल्म Project K के मेकर्स ने रिलीज किया खास वीडियो, देख बढ़ी फैंस की एक्साइटमेंट
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Amitabh Bachchan से मिलने जलसा आ रहे फैंस को मिली 'वॉर्निंग', खुद बिग बी ने दे डाली चेतावनी