डीएनए हिंदी: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में भारतीय क्रिकेट टीम ने फाइनल में एंट्री कर ली है. बीते दिन हुए वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) को 70 रनों से हरा दिया था. इस शानदार मैच को देखने के लिए कई बॉलीवुड सेलेब्स वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे थे तो वहीं कई ने सोशल मीडिया पर भारतीय टीम को बधाई दी. इस लिस्ट में बिग बी (Amitabh Bachchan) का नाम भी शामिल हो गया है. टीम की जीत के बाद उन्होंने एक ऐसा ट्वीट कर दिया जो तेजी से वायरल हो रहा है.
बीती शाम भारत और न्यूजीलैंड के बीच काफी रोमांचक मुकाबला हुआ था. अब भारत ने विश्व कप के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. अमिताभ बच्चन समेत कई मशहूर हस्तियों ने टीम इंडिया को जीत की बधाई दी. इस मौके पर बिग बी ने एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट किया जिसके बाद लोगों ने उनसे फाइनल मैच ना देखने के लिए कह डाला.
दरअसल बिग बी ने लिखा कि भारतीय क्रिकेट टीम हमेशा जीतती है जब वो उनके मैच नहीं देखते हैं. बस फिर क्या था लोगों ने उनके पोस्ट पर कमेंट करना शुरू कर दिया. उनके पोस्ट पर मीम्स की बरसात होनी शुरू हो गई.
T 4831 - when i don't watch we WIN !
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 15, 2023
ये भी पढ़ें: सुपरफ्लॉप थी Amitabh Bachchan की ये फिल्म, फिर भी डायरेक्टर ने गिफ्ट कर दी थी करोड़ों की रोल्स रॉयस, अब हुआ खुलासा
लोग कमेंट कर बिग बी से रिक्वेस्ट कर रहे हैं कि वो इस बार वर्ल्ड कप का मैच ना देखें. वो इसके बजाए सो जाएं या फिर पोती आराध्या के साथ खेलें. हालांकि उनके कई फैंस ने उनका सपोर्ट किया है. एक यूजर ने लिखा 'सर फाइनल जरूर देखियेगा, टीम इतनी जर्बदस्त है कि बड़े से बड़े पनौती का कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.'
ये भी पढ़ें: Deepfake Video पर अमिताभ ने लिया Rashmika Mandanna का स्टैंड, तो एक्ट्रेस ने यूं किया महानायक का शुक्रिया
बता दें कि बिग बी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. आए दिन वो अपने पोस्ट के जरिए सुर्खियों में बने रहते हैं. उनके हर पोस्ट पर लोग कमेंट भी करते हैं. वहीं फिल्मों की बात करें तो वो अब कल्कि 2898 AD में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में प्रभास और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण लीड रोल में नजर आएंगे. ये फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज होगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Amitabh Bachchan को मिली वर्ल्ड कप फाइनल मैच ना देखने की सलाह, जानें वजह