अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) बीते लंबे वक्त से अपने तलाक की अफवाहों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. हालांकि अफवाहों पर किसी ने भी कोई रिएक्शन नहीं दिया है. जैसा कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर ही कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते हैं. हाल ही में बिग बी ने एक ऐसे पोस्ट शेयर किया है, जिससे उनके फैंस काफी चिंतित हो गए हैं. 

दरअसल, शनिवार रात अमिताभ बच्चन ने एक पोस्ट किया, जहां वह अच्छे और बुरे वक्त के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट कर लिखा, '' T 5325 - अच्छा समय .. बुरा समय .. कभी भी आ सकता है.

लोगों ने जताई अमिताभ को लेकर चिंता

जैसे ही उन्होंने ट्वीट किया, लोगों ने कमेंट करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, '' सच में अमिताभ जी, जीवन की लय अच्छे और बुरे दोनों वक्त से गुजरती है, लेकिन आपकी कृपा और लचीलापन हमें शक्ति और गरिमा के साथ अपनाने के लिए इंस्पायर करता है. दूसरे यूजर ने लिखा, '' सबसे सही बात यह है कि बुरा समय कभी भी आखिरी नहीं रहता है. एक और यूजर ने लिखा, '' जब आपका समय आएगा, तब आप उठेंगे. वहीं, एक और यूजर ने सवाल किया, '' अभी कौन सा चल रहा है बच्चन सर? 

यह भी पढ़ें- अभिषेक बच्चन ने अमिताभ-जया के साथ अटेंड की शादी, ऐश्वर्या राय हुईं गायब तो फिर उठे सवाल

ऐश्वर्या-अभिषेक के तलाक की चल रही अफवाह

पिछले एक साल से उनके बेटे अभिषेक बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं. ऐसी खबरें है कि अभिषेक और ऐश्वर्या के बीच सबकुछ ठीक नहीं है और उनके अलग होने की अफवाहें भी सामने आई हैं. हालांकि दोनों ने और बच्चन परिवार ने किसी भी प्रकार की अफवाहों की ना तो पुष्टि की है और ना ही खंडन किया है. इन अफवाहों के बाद कई बार ऐश्वर्या और अभिषेक को साथ देखा गया. हालांकि अफवाहें अभी भी बंद नहीं हुई हैं.

यह भी पढ़ें- Abhishek-Aishwarya का कभी नहीं होगा तलाक, बच्चन परिवार की ये परंपरा है वजह!

इन फिल्मों में नजर आए अभिषेक-अमिताभ और ऐश्वर्या

काम को लेकर बात करें तो अभिषेक बच्चन आखिरी बार फिल्म बी हैप्पी में नजर आए थे, जो कि प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी. इसके अलावा अमिताभ बच्चन को आखिरी बार फिल्म कल्कि 2898 एडी में देखा गया था और ऐश्वर्या पोन्नियिन सेल्वन पार्ट II में नजर आईं थी.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Amid Abhishek Bachchan Aishwarya Rai Divorce Rumors Amitabh Bachchan Shares A Cryptic Post About Good bad time
Short Title
अभिषेक-ऐश्वर्या की तलाक की अफवाहों के बीच Amitabh Bachchan ने किया 'बुरे वक्त' क
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Amitabh Bachchan
Caption

Amitabh Bachchan

Date updated
Date published
Home Title

अभिषेक-ऐश्वर्या की तलाक की अफवाहों के बीच Amitabh Bachchan ने किया 'बुरे वक्त' का जिक्र

Word Count
460
Author Type
Author