बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अमाल मिलक (Amaal Malik) चर्चा में आ गए हैं. अमाल मलिक ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसमें उन्होंने कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए. सिंगर ने खुद बताया कि वो क्लिनिकल डिप्रेशन जूझ रहे हैं. साथ ही अपने परिवार और माता-पिता डब्बू मलिक और ज्योति मलिक (Amaal Mallik parents) के साथ अपने तनावपूर्ण संबंधों के बारे में खुलकर बात की. उनके पोस्ट ने सभी को हिलाकर रख दिया है. वहीं अब उनकी मां ज्योति का भी बयान सामने आया है.
अमाल मलिक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर रिवील किया है कि वो क्लिनिकल डिप्रेशन से जूझ रहे हैं. उन्होंने खुद अपने डिप्रेशन में होने की पुष्टि की है. साथ ही अपनी हालत के बारे में काफी कुछ शेयर किया. उन्होंने कहा कि वो परिवार के साथ रिश्ता भी खत्म कर चुके हैं. अमाल ने अपने परिवार पर उसे रोकने और उसके और उसके भाई अरमान मलिक के बीच दरार पैदा करने का आरोप लगाया है. इसपर जब उनकी मां से सवाल किया गया तो उनका बयान भी सामने आया.
हिंदुस्तान टाइम्स से अमाल की मां ने कहा 'मुझे नहीं लगता कि आपको (मीडिया) इस सब में शामिल होने की जरूरत है. उसने जो कुछ भी लिखा है वह उसकी पसंद है. वी आर सॉरी. धन्यवाद.'
ये भी पढ़ें: John Abraham के फैंस को मिला खास तोहफा, इस दिन सिर्फ 99 रुपये में मिलेगा The Diplomat का टिकट, नोट करें डेट
बता दें कि आज अमाल ने कई हिट फिल्मों में संगीत देकर फिल्म इंडस्ट्री में अपना एक खास मुकाम बना लिया है. मुंबई में एक संगीतकार के घर जन्में अमाल मलिक को संगीत विरासत में मिली है. उनके दादा सरदार मलिक हिंदी सिनेमा के मशहूर संगीतकार रहे हैं. खास बात ये है कि मशहूर संगीतकार अनु मलिक, अमाल के चाचा हैं और अरमान मलिक उनके सगे भाई हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Amaal Malik
क्लिनिकल डिप्रेशन से जूझ रहे हैं सिंगर Amaal Malik, तोड़ा माता-पिता से नाता, मां ने कही बड़ी बात