डीएनए हिंदी: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा को देशभर में लोगों का काफी प्यार मिला. इस फिल्म के साथ अल्लू अर्जुन पैन इंडिया स्टार बन गए हैं. उनकी लोकप्रियता अब बस साउथ में ही नहीं बल्कि पूरे देश में हो गई है. उनकी फिल्म ने कम समय में ही 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली थी. ऐसे में जबसे उनके फिल्म के दूसरे पार्ट यानी पुष्पा 2 का ऐलान हुआ है तबसे लोग उनकी इस फिल्म के बारे में छोटी सी छोटी डीटेल को जानने के लिए भी बेचैन रहते हैं. आलम ये है कि इस फिल्म के आगे शाहरुख खान और सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्में भी फेल हो गई हैं.
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा का पहला पार्ट साल 2021 के अखिर में रिलीज हुआ था. कोविड और लॉकडाउन के बाद रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था. फिल्म को देश में ही नहीं दुनियाभर में भी काफी सक्सेस मिली थी. फिल्म में अल्लू अर्जुन का पुष्पराज का किरदार सोशल मीडिया पर खूब हिट हुआ. इससे पहले यश की KGF और प्रभास की बाहुबली को लोगों ने इतना प्यार दिया था. ऐसे में अब जब फिल्म का दूसरा पार्ट यानी पुष्पा 2 अगले साल आने वाला है तो इसी बीच लोगों में फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट भी सातवें आसमान पर है.
ये भी पढ़ें: Pushpa 2 के बाद Allu Arjun ने बढ़ाई फीस, बड़े- बड़े बॉलीवुड स्टार्स को भी नहीं मिलते इतने पैसे!
फैंस पुष्पा 2 फिल्म के बारे में छोटी छोटी अपडेट जानने के लिए ब्रेसब्री से इंतजार करते हैं. इसने अब 2023 की कई बड़ी बॉलीवुड की रिलीज होने वाली फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. Ormax की एक लिस्ट के अनुसार, अल्लू अर्जुन की आने वाली फिल्म का हिंदी डब वर्जन 'मोस्ट अवेटेड हिंदी फिल्म (Most-Awaited Hindi Films)' में सबसे ऊपर है. ऐसा पुष्पा की मेगा सक्सेस को देखते हुए कहा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: David Warner ने Allu Arjun को दी खास बधाई, फैंस बोले - फ्लावर नहीं फायर है ये!
शाहरुख-सलमान की फिल्में हैं पीछे!
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर शाहरुख खान की फिल्म पठान है. 5 साल बाद SRK की बड़े पर्दे पर वापसी को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर सलमान खान की टाइगर 3 है. ये फिल्म अगले साल दिवाली पर रिलीज होगी. वहीं शाहरुख की जवान चौथे और डंकी पांचवें नंबर पर है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Pushpa 2 के सामने फेल हुई शाहरुख-सलमान की ये फिल्में! लोगों में दिखा जबरदस्त क्रेज